विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

दिल्ली : यमुना नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, 3 के शव हुए बरामद

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 14 से 20 साल की उम्र के चार लोग नदी में स्नान करने के लिए लोनी से सोनिया पुश्ता आए थे. शाम को जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

दिल्ली : यमुना नदी में नहाने गए चार युवक डूबे, 3 के शव हुए बरामद
यमुना में डूबे चार युवक (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के बुराड़ी में यमुना नदी में नहाने गए चार युवकों के डूबने की खबर है, जिनमें से तीन के शव बरामद हो चुके हैं और स्थानीय खोताखोर चौथे की तलाश कर रहे हैं. दरअसल, पीएस बुराड़ी में एक कॉल आई थी कि चार लोग लापता हैं, जिनकी आयु 14 से 20 साल है और ये एक दोस्त के  कहने पर यमुना में तैरने गए थे. 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 14 से 20 साल की उम्र के चार लोग नदी में स्नान करने के लिए लोनी से सोनिया पुश्ता आए थे. शाम को जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. उनके एक दोस्त के कहने पर नदी के किनारे जाकर देखा गया जहां एक मोटरसाइकिल और कुछ कपड़े मिले. डीसीपी ने कहा कि खोज व बचाव अभियान जारी है और अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं.

ये VIDEO भी देखें- देखें कैसे पकड़ा गया जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का शूटर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: