विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

'Bulli Bai' ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें : केंद्रीय मंत्री ने बताया, क्रिएटर को किया ब्लॉक

एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस काम को बेहद घिनौना बताया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन की निष्क्रियता ने ऐसे अपराधियों को बेशर्म बना दिया है.

'Bulli Bai' ऐप पर मुस्लिम महिलाओं  की तस्वीरें : केंद्रीय मंत्री ने बताया, क्रिएटर को किया ब्लॉक
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

'Bulli Bai' ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के फोटो डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं इस ऐप के क्रिएटर को ब्लॉक कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री  (संचार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री) अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है. वैष्णव ने ट्वीट किया है, 'GitHub ने आज सुबह इसके यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है. CERT और पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'  वहीं इस पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि... ' इस मामले का संज्ञान लिया गया है. संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.'

एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस काम को बेहद घिनौना बताया है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रशासन की निष्क्रियता ने ऐसे अपराधियों को बेशर्म बना दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ( संचार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री) अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस से गुज़ारिश है कि इस मामले की जांच करे और सक्त कार्रवाई करे. 

इस मामले पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट किया था, ‘‘ (मैंने) मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त (अपराध) रश्मि करांदिकर जी से बात की है. वे इसकी जांच करेंगे. (मैंने) महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से भी हस्तक्षेप करने के लिए बात की है. उम्मीद है कि इस तरह की गलत साइट के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा. उनके इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री ने उनको टैग करते हुए जवाब दिया है कि क्रिएटर को ब्लॉक कर दिया गया है. 

'Auction' के लिए मुस्लिम महिलाओं की फोटो ऐप पर की अपलोड, भड़का गुस्सा, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस में एक महिला पत्रकार ने शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि ‘‘मुस्लिम महिलाओं को शर्मिंदा करने और उनका अपमान करने के इरादे से'' उनकी ऐसी तस्वीर एक वेबसाइट पर डाली गई . महिला पत्रकार ने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने में ऑनलाइन शिकायत की जिसकी प्रति उसने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा भी की. बता दें कि GitHub (Microsoft के स्वामित्व वाला सॉफ्टवेयर शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उपयोग 'Bulli Bai' ऐप बनाने और चलाने के लिए किया जाता है) ने आज सुबह ही यूजर को ब्लॉक करने की पुष्टि की है. इससे पहले पिछले साल सुल्ली बाई ऐप (Sulli Bai app) पर 'सुल्ली डील्स' (Sulli Deals)को लेकर विवाद पैदा हुआ था. सुल्ली डील में महिलाओं की तस्वीर डालकर 'डील ऑफ द डे' लिखा गया था.  बुल्ली बाई ऐप सुली डील का एक क्लोन जैसा लग रहा है. इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड करने के बाद से मामले ने तूल पकड़ा है


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com