विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2012

नागपुर में चार मंजिला इमारत ढही, दो मरे

नागपुर: शहर के बाहरी इलाके कालाम्ना के चिखली क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत के ढहने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और बचाव कार्य जारी है। मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मृतकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने मायो अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जर्जर इमारत में एक कोल्ड स्टोरेज भी था। पुलिस के अनुसार संयंत्र की मशीनों के कारण काफी नुकसान हुआ है जिसकी वजह से अमोनिया और कार्बन डाइआक्सइड गैसों के रिसाव से आसपास के इलाकों में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नागपुर, चार मंजिला इमारत, Nagpur