संसद के चालू बजट सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to President's address) पर बहस में लोकसभा में जवाब देंगे. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हए हमले के मामले में राज्यसभा को बताया कि उन्होंने अभी जेड कैटगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सदन के माध्यम से ओवैसी से आग्रह किया कि वो सुरक्षा लेने पर फिर से विचार करें.
लोकसभा में आज शाम 4 बजे लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उसके बाद सदन की कार्यवाही 5 बजे तक स्थगित रहेगी. इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चल चुकी है.
राज्यसभा की कार्यवाही आज जैसे ही शुरू हुई, सभापति एन वेंकैया नायडू के साथ पूरे सदन ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में एक मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन का कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. वेंकैया नायडू ने सदन में अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को तब हमला हुआ था जब वह चुनाव प्रचार के बाद मेरठ के किठौद इलाके से दिल्ली के लिए निकल रहे थे. उनके काफिले पर कथित रूप से गोलीबारी की गई थी. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Parliament Budget Session LIVE UPDATES:
This is not sarcasm but whoever wrote it (the President's Address), did injustice to the President. This challenges the judgment of the people and negates the difficult situation before the country: Anand Sharma, Congress in Rajya Sabha #BudgetSession2022 pic.twitter.com/WkRRrkSOX7
- ANI (@ANI) February 7, 2022
Rajya Sabha Members observe a minute's silence as they pay tribute to the legendary singer #LataMangeshkar
- ANI (@ANI) February 7, 2022
House adjourned for one hour. pic.twitter.com/KaJyMuh8iX