संसद के बजट सत्र (Budget session 2022 ) के दूसरे चरण में आज महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर बवाल हुआ.राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेट्रोल-गैस की बढ़ी कीमतों पर चर्चा की मांग की है, हालांकि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया है. खड़गे ने ANI से बातचीत में आरोप लगाया कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था. चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमतें बढ़ाई गईं. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत महंगाई, ईंधन और LPG गैस सिलेंडर की कीमतों के मुद्दे पर चर्चा के लिए निलंबन का नोटिस दिया है. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
LIVE UPDATES:
सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा कि महामारी शुरू होने के बाद बच्चों का ज़्यादा नुकसान हुआ था. बच्चों को सुखा राशन दिया गया. उनके परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हुआ. बच्चे स्कूल आ रहे हैं, उन्हें बेहतर पोषण मिले. बच्चों के लिए पके हुए भोजन और मीड डे मील फिर से शुरू किया जाए. कम्युनिटी किचन शुरू किया जाए.
पश्चिम बंगाल की संवैधानिक व्यवस्था को गुडें-मवालियों और देशद्रोही ताकतों ने बंधक बना लिया है। जिस तरह से यह लोग पश्चिम बंगाल में आम लोगों का खून बहा रहे हैं यह साबित है कि वहां की सरकार ऐसे लोगों के सामने असहाय हो चुकी है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी pic.twitter.com/4E9VYhaJop
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर संसद में हंगामा हो रहा है जिसके चलते लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
महंगाई को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली: महंगाई को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। pic.twitter.com/UorQDIhCbM
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत महंगाई, ईंधन और LPG गैस सिलेंडर की कीमतों के मुद्दे पर चर्चा के लिए निलंबन का नोटिस दिया है.
चुनाव के बाद पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था। चुनाव ख़त्म हुए और क़ीमते बढाई गई: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे https://t.co/iDTrKYwHfE pic.twitter.com/M7KJPgHavp
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2022