
संसद के चालू बजट सत्र में शुक्रवार को दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण रिपोर्ट पेश की जाएंगी और लोकसभा में केंद्रीय बजट के दूसरे चरण पर चर्चा होगी. अपने सभी सदस्यों की उपस्थिति को लेकर भाजपा ने व्हिप जारी किया है. निचले सदन में कई विधायी मामले और कई स्थायी समितियों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी.
कार्यसूची के अनुसार, लोकसभा 2025-26 के लिए जल शक्ति मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत अनुदानों की मांगों पर चर्चा करेगी और अंततः मतदान करेगी.
लोकसभा में शाम 6 बजे 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट के संबंध में अनुदानों की बकाया मांगों को सदन में मतदान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-26 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी.
वह यह भी प्रस्ताव पेश करेंगी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की सेवाओं के लिए भारत की संचित निधि से कुछ राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. साथ ही विधेयक पारित करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा. गुरुवार को भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को बजट पारित करने के लिए सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया.
शुक्रवार को लोकसभा में गिलोटिन लागू किया जाना है. पार्टी ने एक पत्र में कहा, "लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को सदन में अनुदान 2025-26 के लिए विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन किया जाएगा. इसलिए, लोकसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें."
गिलोटिन एक संसदीय रणनीति है जिसका इस्तेमाल आगे की चर्चा की अनुमति दिए बिना विधेयक को पारित करने में तेजी लाने के लिए किया जाता है. संसद में गतिरोध के कारण जब वित्त विधेयक पर चर्चा नहीं हो पाती, तो सरकार गिलोटिन लाती है और वित्त विधेयक को बिना किसी चर्चा के पास करा सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट 2025-26 पेश किया. राज्यसभा में कुछ स्थायी समितियों की प्रमुख रिपोर्टें रखी जाएंगी. तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निजी विधायी कार्य होंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं