विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2023

"विपक्षी दल कुछ तो स्तर रखेंगे", राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बहिष्कार पर बोले रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा- 'इन दलों से आज हम पूछते हैं कि आपने बहिष्कार क्यों किया? ये भारत के राष्ट्रपति की मर्यादा के साथ-साथ देश की संसदीय परंपरा और मर्यादा का भी अपमान है.'

"विपक्षी दल कुछ तो स्तर रखेंगे", राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बहिष्कार पर बोले रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना.
नई दिल्ली:

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी (मंगलवार) से शुरू हो गया. सदन की कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. राष्ट्रपति मुर्मू ने पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया. वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. ऐसे लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम विरोध के लिए कुछ तो स्तर रखेंगे.'

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'आज देश के ​लिए बहुत ही ऐतिहासिक अवसर था, जब भारत की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र को शुरू करने के लिए अभिभाषण पढ़ा. ये बहुत पीड़ा की बात है कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर TRS और आम आदमी पार्टी ने इस अभिभाषण का बहिष्कार किया.'

प्रसाद ने आगे लिखा, 'इन दलों से आज हम पूछते हैं कि आपने बहिष्कार क्यों किया? ये भारत के राष्ट्रपति की मर्यादा के साथ-साथ देश की संसदीय परंपरा और मर्यादा का भी अपमान है. हम अपील करेंगे सारी पार्टियों से कि हमारे-आपके विरोध होंगे, लेकिन हम कुछ तो स्तर रखेंगे.'

 1 घंटे 2 मिनट तक चला राष्ट्रपति का अभिभाषण
बता दें कि 1 घंटे 2 मिनट तक चले अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत में मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार है, जो बिना डरे काम कर रही है. इसके लिए राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवाद पर सख्ती, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का हवाला दिया.

AAP, BRS ने क्यों किया अभिभाषण का बहिष्कार?
राज्यसभा में बीआरएस के नेता के. केशव राव ने कहा है कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार के शासन के सभी मोर्चों पर विफलता के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया था. आप ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही थी. राव ने कहा कि उनकी पार्टी शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विफलता के विरोध में बहिष्कार कर रही है. 

श्रीनगर में बर्फबारी के चलते नहीं पहुंच पाए राहुल गांधी
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि श्रीनगर में भारी बर्फबारी के चलते कई नेता फंसे हुए हैं. फ्लाइट में देरी की वजह से राहुल गांधी समेत कई सांसद राष्ट्रपति के भाषण में नहीं पहुंच पाएंगे.

हंगामेदार होगा बजट सत्र
वहीं, बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष महंगाई, चीन की सेना की घुसपैठ, BBC की डॉक्यूमेंट्री, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा, राम रहीम की पैरोल समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है.

कल पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार यानी 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश करेंगी. यह लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. मोदी सरकार साल 2014 से अब तक कुल 9 बजट पेश कर चुकी है. यह सरकार का 10वां बजट होगा.

ये भी पढ़ें:-

Budget 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने अभिभाषण में कहीं आम लोगों से जुड़ी अहम बातें, यहां पढ़ें

"आज भारत में स्थिर, निडर, निर्णायक और बड़े सपनों के लिए काम करने वाली सरकार है..." : संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com