लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कामगारों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए.बसपा सांसद ने पत्र में कहा, ''अचानक लॉकडाउन लागू होने से हज़ारों की संख्या में लोग अलग अलग जगहों पर फंस गए जिसके कारण उनको भारी दिक़्क़तों का सामना कर पड़ रहा है. ''अपने संसदीय क्षेत्र अमरोहा के कई लोगों के मध्य प्रदेश के बैतूल में फंसे होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तत्काल मदद की जाए.अली ने गृह मंत्री से आग्रह किया, '' सरकारी नियमों के मुताबिक़ 21 दिन तक लॉकडाउन में क्वारन्टाइन (पृथक) रहने के बाद अगर कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिलता है तो सभी को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. ''
I appeal Hon'ble HM @AmitShah ji to help 35 people including women n children from my constituency Amroha, on d way coming back from Bangalore in their private vehicles, stranded in Betul, MP during this lockdown. With no #Corona symptoms in 21 days they can be allowed to return. pic.twitter.com/ptXZJb9B2M
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) April 17, 2020
गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के सामने भोजन का संकट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं