Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपक भारद्वाज हत्याकांड में पुलिस को एक स्वामी और वकील की तलाश है। यह वकील उनके लिए केस लड़ता रहा है। इसी वकील को सौदों की जानकारी थी।
बताया जा रहा है कि इस महंत का हरिद्वार में आश्रम है और यहां दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है, लेकिन प्रतिमानंद यहां नहीं मिला, हालांकि महंत के आश्रम पर लोगों ने बताया कि प्रतिमानंद कुछ दिन पहले यहां आए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि वे उनके बारे में कुछ नहीं जानते।
इसके अलावा पुलिस को एक वकील की भी तलाश है, जो भारद्वाज के केस लड़ता रहा है। वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। इसी वकील को सभी सौदों का जानकारी थी। इन दोनों की तलाश में पुलिस की एक टीम को महाराष्ट्र भी भेजा गया है।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि महंत के बारे हत्याकांड के गिरफ्तार शूटर पुरुषोत्तम और सुनील ने जानकारी दी। इन्होंने ने बताया कि उन्हें दो करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि महंत प्रतिमानंद और दीपक भारद्वाज के बीच झज्जर के पास 30 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था। मंगलवार को इस मामले के तीन आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया जबकि इस मामले का एक अन्य आरोपी राकेश पहले ही पुलिस रिमांड में भेजा जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बसपा नेता की हत्या, दीपक भारद्वाज, दीपक भारद्वाज की हत्या, BSP Leader's Murder, Deepak Bhardwaj, Deepak Bhardwaj Murder, Pratima Nand Swami