प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पंजाब के गुरदासपुर के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक पाक घुसपैठिया को मार गिराया। सुबह 6 बजे तीन पाकिस्तानी इंटरनेशनल बॉर्डर की पोस्ट ताश चौकी से घुस आए। जब ये 50 मीटर अंदर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए तब बीएसएफ के कांस्टेबल गिरिधर गोपाल ने निगरानी पोस्ट से इस इलाके में कुछ संदिग्ध हरकत देखी। इसके बाद बीएसएफ के जवान ने जब इनको ललकारा तो ये वापस पाकिस्तान की ओर भागने लगे।
एक घुसपैठिया मारा गया
इस दौरान जब बीएसएफ ने फायरिंग की तो एक घुसपैठिया मारा गया और दो वापस भाग गए। जब ये वापस पाकिस्तान की ओर भागे तो इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब से 75 मीटर और बाड़ से 25 मीटर की दूरी पर थे। सुबह का वक्त होने की वजह से मौसम काफी धुंधला था।
पूरे इलाके में बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल पूरे इलाके बीएसएफ सर्च अभियान चला रही है। यहां से पाकिस्तानी पोस्ट जलालाबाद करीब 700 मीटर पर है। गौरतलब है कि इसी इलाके से सात महीने पहले गुरदासपुर के दीनापुर थाने पर और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी दाखिल हुए थे।
एक घुसपैठिया मारा गया
इस दौरान जब बीएसएफ ने फायरिंग की तो एक घुसपैठिया मारा गया और दो वापस भाग गए। जब ये वापस पाकिस्तान की ओर भागे तो इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब से 75 मीटर और बाड़ से 25 मीटर की दूरी पर थे। सुबह का वक्त होने की वजह से मौसम काफी धुंधला था।
पूरे इलाके में बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
फिलहाल पूरे इलाके बीएसएफ सर्च अभियान चला रही है। यहां से पाकिस्तानी पोस्ट जलालाबाद करीब 700 मीटर पर है। गौरतलब है कि इसी इलाके से सात महीने पहले गुरदासपुर के दीनापुर थाने पर और पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी दाखिल हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं