विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2016

बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष, केशव प्रसाद मौर्य को यूपी की कमान

बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष, केशव प्रसाद मौर्य को यूपी की कमान
बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी की कर्नाटक इकाई का अध्यक्ष नामित किया गया है
बेंगलुरू: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई का अध्यक्ष नामित किया गया है। कर्नाटक के अलावा पार्टी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना तथा अरुणाचल प्रदेश की प्रदेश इकाइयों के प्रमुख भी नियुक्त कर दिए हैं।

बीएस येदियुरप्पा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवाए जाने के कारण वर्ष 2012 में बीजेपी छोड़ दी थी, लेकिन वर्ष 2014 में वह उस समय पार्टी में लौट आए, जब प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली।

बीजेपी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बड़े फेरबदल के तहत नियुक्त किए गए 11 उपाध्यक्षों में भी बीएस येदियुरप्पा क शामिल किया गया था।

बताया जाता है कि बीएस येदियुरप्पा मंत्री बनना चाहते थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने येदियुरप्पा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से हो सकने वाले विपक्ष के वारों से बचने के लिए उस इच्छा को खारिज कर दिया।

पार्टी से बाहर रहने के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी नई 'कर्नाटक जनता पार्टी' गठित कर ली, जिसकी वजह से राज्य की सत्ता कांग्रेस ने बीजेपी से जीत ली, और बीजेपी राज्य के उसके सबसे बड़े नेता के निकल जाने की वजह से तीसरे स्थान पर रही। कर्नाटक ही नहीं, पूरे दक्षिण भारत में बीजेपी की पहली सरकार बनाने तथा संगठन की पैठ इलाके में स्थापित करने का श्रेय बीएस येदियुरप्पा को ही दिया जाता है।

उधर, बीएस येदियुरप्पा के अतिरिक्त पार्टी ने विजय सांपला को बीजेपी की पंजाब इकाई का प्रमुख घोषित किया है, जबकि उत्तर प्रदेश की कमान केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी गई है। पार्टी ने तेलंगाना में संगठन की कमान के. लक्ष्मण को दी है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में पार्टी का जिम्मा तापिर गाओ को सौंपा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष, केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, BS Yeddyurappa, Karnataka BJP Chief, Keshav Prasad Maurya, Bharatiya Janata Party, UP BJP Chief, UP Assembly Polls 2017