विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2024

हैदराबाद : BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार

बीआरएस विधायक लस्या नंदिता को हादसे में घायल (BRS MLA Died In Road Accident) होने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली:

बीआरएस विधायक जी. लस्या नंदिता की आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत (BRS MLA Lasya Nandita Died In Accident) हो गई है. 23 फरवरी यानी कि आज उनकी कार हैदराबाद में नेहरू आउटर रिंग रोड पर हादसे का शिकार हो गई. बीआरएस विधायक की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लस्या नंदिता की उम्र महज 37 साल थीं. बीआरएस विधायक लस्या नंदिता को हादसे में घायल होने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

पिछले साल विधायक बनी थीं लस्या नंदिता

लास्या नंदिता 2016 से कवाडिगुडा से पार्षद थीं. उनके पिता जी.सयन्ना, सिकंदराबाद छावनी से विधायक थे. पिछले साल फरवरी में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था, जिसके बाद लस्या पहली बार विधायक बनी थीं. लास्या को नवंबर 2023 के चुनावों में टिकट दिया गया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. 

पिता के निधन के बाद BRS ने लस्या को दिया था टिकट

हादसे के बाद सामने आई तस्वीरों में उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हालत में देखा जा सकता है. वहीं इस हादसे में लस्या के ड्राइवर को भी काफी चोट लगी है. लस्या के पिता जी सायान्ना भी पांच बार के विधायक रहे थे. वहब सिकंदराबाद कैंट सीट से जीतकर पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन फरवरी 2023 में बीमारी से उनका निधन हो गया था, जिसके बाद लस्या को इस सीट से बीआरएस ने लस्या को टिकट दिया था. इस चुनाव में लस्या ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.

10 दिन पहले भी बाल-बाल बची थीं लस्या नंदिता

लस्या की कार रहली बार हादसे का शिकार नहीं हुई है. 10 दिन पहले भी वह एक लड़क हादसे में बाल-बाल बची थीं. 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में हुए एक हादसे में उनको मामूली चोट लगी थी. उस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में शामिल होने नलगोंडा जा रही थी. उस दौरान हुए हादसे में उनके होमगार्ड की मौत हो गई थी. आज एक बार फिर लस्या सड़क हादसे का शिकार हो गईं,जिसमें उनकी जान चली गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
हैदराबाद : BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com