विज्ञापन
2 months ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के बाद ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण आज सुबह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप- 4 के तहत अब पहले से कड़ी पाबंदियां लागू की गई है. 

राहुल गांधी ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने सोमवार को अमृतसर पहुंच कर श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और अपनी सेवा अर्पित की. 

प्रदूषण के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा लेटर

प्रदूषण के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों को लेटर जारी किया है. खत में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के लिए लिखा गया है कि मौजूदा स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत किया जाए.

प्रदूषण के चलते दिल्ली के बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी ऑनलाइन लगेंगी क्लासें

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 23 नवंबर तक सभी क्लास होंगी ऑनलाइन

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 23 नवंबर तक सभी क्लासें ऑनलाइन करने का फैसला लिया है. 

प्रदूषण पर SC की सख्ती के बाद दिल्ली में 10वीं-12वीं की फिजिकल क्लास बंद

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं की भी फिजिकल क्लासें बंद कर दी हैं. दिल्ली सरकार ने दूसरे क्लासें तो पहले से ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दे दिए थे.

बिहार में गिरते पुलों के स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने का मामला : SC ने केंद्र और बिहार से जताई नाराजगी

बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार पर नाराजगी जताई. जवाब दाखिल न करने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने केंद्र और बिहार को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट 15 फरवरी 2025 को मामले की सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. याचिका में बिहार के सभी मौजूदा और निर्माणाधीन पुलों के हाई लेवल स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग की गई है.

G-20 शिखर सम्मेलन और ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए शी चिनफिंग रियो पहुंचे

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 17 नवंबर को रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जो ब्राजील की उनकी बहुप्रतीक्षित राजकीय यात्रा और 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में उनकी भागीदारी की शुरुआत है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आमंत्रित शी की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने और वैश्विक सहयोग के लिए उनकी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.

मोदी-शी में बनी सहमति लागू करेंगे : भारत से संबंधों को लेकर चीन का बड़ा बयान

भारत के साथ संबंधों को लेकर चीन ने बड़ा बयान दिया है. चीन ने कहा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बनी सभी सहमतियों को लागू किया जाएगा.

मणिपुर का दौरा करेगी केंद्रीय टीम: अमित शाह की बैठक में फैसला

मणिपुर के हालात पर हुई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में फैसला किया गया है कि मणिपुर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में AFSPA पर विचार कि जाएगा इसके साथ ही हालात का जायजा लेने एक केंद्रीय टीम दौरा करेगी.

मणिपुर में सुरक्षाबलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजेगा केंद्र

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ है कि मणिपुर सुरक्षाबलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएंगी. 

GRAP-4 जारी रहना चाहिए, चाहें AQI कितना भी नीचे चले जाए : SC

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए कहा कि जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध जारी रहने चाहिए, भले ही एक्यूआई का स्तर 450 से नीचे चला जाए. साथ ही उच्चतम न्यायालय ने प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी राज्यों को जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लगाने के वास्ते तुरंत टीमें गठित करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, प्रदूषण स्तर में खतरनाक वृद्धि को देखते हुए सीएक्यूएम ने जीआरएपी के विभिन्न चरण लागू करने के बजाय मौसम की स्थिति में सुधार का इंतजार किया.

उप्र : हादसे में ढाई वर्षीय बच्चे की मौत

बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में एक हादसे में ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में रविवार की शाम यश पांडेय अपने घर के सामने खेल रहा था जहां पर एक ई-रिक्शा खड़ा था. ई-रिक्शा में चाबी लगी हुई थी, जिसे खेलते हुए बच्चे ने चालू कर दिया. ई-रिक्शा तेज गति से मकान की दीवार से टकरा गया. इस हादसे में मासूम यश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया.

पंजाब: छह दिसंबर को दिल्ली मार्च करेंगे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने सोमवार को घोषणा की कि किसान फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को लेकर छह दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. यह निर्णय यहां किसान नेताओं की एक बैठक में लिया गया.

पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना का एक जवान, 6 आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना का एक कमांडो और छह आतंकवादी मारे गए.  यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर जिले की तिराह घाटी के लूर मौदान इलाके में हुई. 

मणिपुर हिंसा पर क्या बोले कांग्रेस नेता कीशम मेघचंद्र

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, "केंद्र ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है...प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है...NPP ने जो किया है वो NDA गठबंधन के अंदर की बात है. हम किसी भी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते, हम मणिपुर में हिंसा की स्थिति को खत्म करना चाहते हैं. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री सीधे मामले में हस्तक्षेप करें, उन्हें इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें मणिपुर की सभी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडलों से मिलना चाहिए. मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए."

झांसी अग्निकांड: जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा

झांसी: 16 नवंबर को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए एक जांच दल झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचा. झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजातों की मौत हो कई, वहीं कई बच्चे बुरी तरह झुलस गए. जिनका इलाज अस्पताल में अभी भी चल रहा है. 

कांग्रेस, BJP ने चुनाव आचार संहिता की शिकायतों पर जवाब देने के लिए मांगा और वक्त

  1. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड और महाराष्ट्र में एक-दूसरे के खिलाफ दायर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर जवाब देने के लिए निर्वाचन आयोग से सात दिन का समय और मांगा है.
  2. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर भाजपा और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के मद्देनजर, निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दोनों दलों के अध्यक्षों से उनके नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने को कहा था.
  3. निर्वाचन आयोग ने भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को अलग-अलग पत्र लिखकर उनसे एक-दूसरे की शिकायत पर जवाब देने को कहा था।. आयोग ने दोनों दलों को एक-दूसरे की शिकायतें भेजीं और उनसे जवाब मांगा.

पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में बढ़ी हैं पराली जलाने की घटनाएं, खराब हालत के लिए केंद्र जिम्मेदार : आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप 4 लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार पर नाराजगी जताई है.

भारत में पहली बार घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 5 लाख के पार

  1. भारत में पहली बार घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 5 लाख के पार पहुंची. भारत में एक दिन में 5 लाख से ज्यादा घरेलू विमान यात्रियों ने सफर किया. 
  2. भारत के विभिन्न एयरपोर्टों पर एक दिन में कुल 505412 घरेलू यात्रियों ने ट्रैवल किया. भारत में एक दिन में 3173 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी.
  3. भारत में एक दिन में 3164 घरेलू विमानों का आगमन हुआ. एक दिन में घरेलू प्रस्थान यात्रियों की संख्या 505412 रिकॉर्ड यात्रियों का दर्ज किया गया. 
  4. भारत में एक दिन में घरेलू आगमन यात्रियों की संख्या 502198 रिकॉर्ड यात्रियों का दर्ज किया गया. एक दिन में टोटल 6337 घरेलू विमानों का आगमन और प्रस्थान हुआ.
  5. भारत में एविएशन क्षेत्र में यह अब तक का सबसे सर्वाधिक यात्रियों का एक दिन में ट्रैवल करने का रिकॉर्ड है, ये डाटा 17 नवंबर का है.

मंगलुरु: रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में 3 छात्राओं की मौत के मामले में रिजॉर्ट मालिक, प्रबंधक गिरफ्तार

कर्नाटक के मंगलुरु में एक रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में इंजीनियरिंग की तीन छात्राओं की डूबने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को रिजॉर्ट के मालिक और उसके प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंजीनियरिंग की तीनों छात्राएं 16 नवंबर को मंगलुरु पहुंची थीं और तीनों उल्लाल थाना क्षेत्र के सोमेश्वर गांव में समुद्र तट पर स्थित वज्को रिजॉर्ट में ठहरी थीं.

दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल

प्रदूषण में खतरनाक वृद्धि के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप के चरण-4 के कार्यान्वयन में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है. दिल्ली की लगातार होती आबोहवा ने हर किसी की सिरदर्दी बढ़ा दी है. आज दिल्ली में कुछ जगहों पर एक्यूआई 500 पर पहुंच चुका है. दिल्ली के प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रैप-4 को लागू कर पाबंदियां और कड़ी की गई है.

फ़्रांसीसी किसान यूरोपीय संघ-मर्कोसुर व्यापार समझौते के विरोध में

फ्रांस के किसान यूरोपीय संघ-मर्कोसुर व्यापार समझौते को निशाना बनाकर सोमवार को बुलाए गए व्यापक विरोध प्रदर्शन के लिए लामबंद हो रहे हैं. असल में उनका तर्क है कि यह समझौता पर्यावरण मानकों के तहत उत्पादित दक्षिण अमेरिकी कृषि आयातों की वृद्धि की अनुमति देकर उनकी आजीविका को खतरे में डालता है.

मणिपुर हिंसा अपडेट

एनआईए ने मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है. इन घटनाओं के कारण कई लोगों की जान गई और सार्वजनिक व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ. गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश के बाद एजेंसी ने मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए हैं.

ट्रंप ने ब्रेंडन कार को संघीय संचार आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) में वरिष्ठ रिपब्लिकन अधिकारी ब्रेंडन कार को रविवार को आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया. एफसीसी अमेरिका में प्रसारण, दूरसंचार और ब्रॉडबैंड को विनियमित करने वाली एजेंसी है. कार लंबे समय से आयोग के सदस्य है और एफसीसी के महाधिवक्ता के रूप में भी पहले कार्य कर चुके हैं. सीनेट ने आयोग में तीन बार सर्वसम्मति से उन्हें चुना था और ट्रंप एवं बाइडन दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान कार को आयोग के लिए नामित किया था.

मणिपुर हिंसा अपडेट

मणिपुर में हाल ही में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लागू किया गया है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई. मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा

छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा है. अब तक मारे गए 5 नक्सलियों के शव कांकेर लाए गए. मुठभेड़ में मारे गए सभी 5 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली 40 लाख के इनामी थे. मारे गए सभी नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम था.

हापुड़ में AQI 500 पहुंचा, आसमान मे छाई धुंध, सांस लेने मे दिक्कत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी पॉल्यूशन का असर दिखाई दे रहा है. हापुड़ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों मे भी सांस लेने आंखों में जलन की शिकायत आ रही. वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते पॉल्यूशन के चलते आसमान में धुंध ही धुंध छाई हुई है. जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है. धुंध के चलले 100 मीटर का भी सामने का कुछ दिखाई नहीं पड़ता पड़ रहा है.

बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार मंजूरी दी

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गयी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी. मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी. बाइडेन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है. 
  2. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं.

न्यू ऑरलियन्स में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, 10 घायल

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में दो विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स के सेंट रोच इलाके में दोपहर 3:30 बजे के बाद गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां आठ व्यक्ति घायल मिले

दिल्ली में कम हुई विजिबिलिटी

दिल्ली में आज कई जगहों पर विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है. लेकिन फिलहाल सभी उड़ान सामान्य रूप से उड़ान भर रही है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

पीएम मोदी का ब्राजील में जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा रियो डी जेनेरियो के एक होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्राजील के वैदिक विद्वानों ने भी उनके सामने वैदिक मंत्रों का जाप किया.

बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में ग्रैप- लागू

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से अब दिल्ली में पाबंदियां और कड़ी हो गई है. हाइवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, दूरसंचार आदि जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं पर भी प्रतिबंध लागू होगा. दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि दसवीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य सभी के लिए फिजिकल क्लास कैंसिल रहेंगी.

दिल्ली में हवा की हालत खराब

दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. द्वारका में ही आज AQI 500 पर पहुंच गया. लगातार छठे दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये 481 पर पहुंच गया है. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है.

पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे

पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com