प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के बाद ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे. पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण आज सुबह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप- 4 के तहत अब पहले से कड़ी पाबंदियां लागू की गई है. मणिपुर में फिर से बिगड़ते हालातों की समीक्षा की जा रही है, ताकि वहां जल्द से जल्द शांति बहाल की जा सकें.
LIVE UPDATES:
मणिपुर हिंसा अपडेट
मणिपुर में हाल ही में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लागू किया गया है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई. मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा
छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन सुरक्षाबलों ने कांकेर में नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा है. अब तक मारे गए 5 नक्सलियों के शव कांकेर लाए गए. मुठभेड़ में मारे गए सभी 5 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली 40 लाख के इनामी थे. मारे गए सभी नक्सली पर 8-8 लाख का इनाम था.
हापुड़ में AQI 500 पहुंचा, आसमान मे छाई धुंध, सांस लेने मे दिक्कत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भी पॉल्यूशन का असर दिखाई दे रहा है. हापुड़ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों मे भी सांस लेने आंखों में जलन की शिकायत आ रही. वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते पॉल्यूशन के चलते आसमान में धुंध ही धुंध छाई हुई है. जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है. धुंध के चलले 100 मीटर का भी सामने का कुछ दिखाई नहीं पड़ता पड़ रहा है.
बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार मंजूरी दी
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गयी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी. मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी. बाइडेन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है.
- यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं.
न्यू ऑरलियन्स में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, 10 घायल
अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में दो विभिन्न स्थानों पर रविवार को हुई गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, न्यू ऑरलियन्स के सेंट रोच इलाके में दोपहर 3:30 बजे के बाद गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां आठ व्यक्ति घायल मिले
दिल्ली में कम हुई विजिबिलिटी
दिल्ली में आज कई जगहों पर विजिबिलिटी भी कम हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम है. लेकिन फिलहाल सभी उड़ान सामान्य रूप से उड़ान भर रही है. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
पीएम मोदी का ब्राजील में जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्राजील में भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा रियो डी जेनेरियो के एक होटल में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. ब्राजील के वैदिक विद्वानों ने भी उनके सामने वैदिक मंत्रों का जाप किया.
बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में ग्रैप- लागू
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. ग्रैप-4 लागू होने की वजह से अब दिल्ली में पाबंदियां और कड़ी हो गई है. हाइवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, बिजली ट्रांसमिशन, पाइपलाइन, दूरसंचार आदि जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं पर भी प्रतिबंध लागू होगा. दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा की कि दसवीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य सभी के लिए फिजिकल क्लास कैंसिल रहेंगी.
दिल्ली में हवा की हालत खराब
दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है. द्वारका में ही आज AQI 500 पर पहुंच गया. लगातार छठे दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली के औसत AQI की बात करें तो ये 481 पर पहुंच गया है. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है.