विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली:

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. बीजेपी की आज से पटना में 2 दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी की सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. इस बीच बिहार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पटना पहुंचे हैं. उधर, गुजरात में बीजेपी को आज नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है, गांधीनगर में नाम का ऐलान होगा. उत्‍तर प्रदेश में बरेली उपद्रव के जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई. लेकिन इस मुद्दे पर अभी राजनीति कम नहीं हुई है. इसलिए पुलिस अलर्ट मोड में हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने कहा है कि उनके नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं पर केंद्रित 62,000 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर गाजा से बड़ी खबर आई है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के 'गाजा प्लान' पर हमास ने सहमति जता दी है. हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए भी तैयार हो गया है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने हमास को रविवार तक का समय दिया था, लेकिन वो इससे पहले ही मान गया है. 

Breaking News LIVE Updates...

MP में 'कोल्ड्रिफ सिरप' की ब्रिकी पर रोक

कफ सिरप से मासूमों की मौत पर मध्‍य प्रदेश की सरकार एक्‍शन में नजर आ रही है. मध्‍य प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप' की ब्रिकी पर रोक लगा दी है. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पोस्ट कर कहा, 'छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु दुखद है. इस सिरप की बिक्री को पूरे MP में बैन कर दिया है. 

पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के योगदान को किया याद

PM मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग 'जननायक' की चोरी करने में लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने असली 'जननायक' कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में 'कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी' का वर्चुअली उद्घाटन किया.

ये उज्ज्वल भविष्य की गारंटी... PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार पर विशेष जोर देते हुए 62, 000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया है. पीएम मोदी ने बिहार में युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह उनके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है.

गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा

गुजरात बीजेपी के नए अध्यक्ष के तौर पर जगदीश विश्वकर्मा के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. विश्वकर्मा उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगाम तहसील के वरणावाडा गांव के रहने वाले हैं. जगदीश विश्वकर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भाजपा से की और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.

हिमाचल में बदलने वाला है मौसम

हिमाचल प्रदेश के निवासियों और पर्यटकों को अगले सप्ताह मौसम के बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की चेतावनी के अनुसार, 4 से 8 अक्टूबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का अनुमान है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि यह बदलाव 4 अक्टूबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुरू हो रहा है. 

शामली में लड़कियों ने मनचलों को सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक चौंकाने वाली मामला सामने आया है. यहां रामलीला मेले में दो युवतियों ने मिलकर दो मनचलों की ऐसी धुनाई की कि लोग देखते रह गए. छेड़खानी के आरोप में लड़कियों ने मनचले को 10 सेकंड में 11 थप्पड़ लगा दिए.

यूपी के गाजियाबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहीं 3 महिलाओं को कार ने रौंदा

यूपी में गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के राकेश मार्ग कट पर एक्सीडेंट हुआ है. एक कार सवार ने मॉर्निंग वाक कर रही महिलाओं को रौंद दिया. कार की सामने से टक्कर लगने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई.

बरेली जा रहा सपा का प्रतिनिधमंडल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरेली का दौरा करेगा. यह दौरा 26 सितंबर को बरेली में नमाज के बाद हुई हिंसा की घटनाओं की जांच एवं प्रभावित परिवारों से मुलाकात के लिए किया जा रहा है. हालांकि, बरेली प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है.

हमास प्लान पर पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की

PM मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के गाजा के लिए लाए गए शांति प्रस्‍ताव की तारीफ की है. पीस डील पर हमास से मिली सहमति के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल को फौरन गाजा पर बमबारी रोकने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा. 

तेज हवाएं, बारिश... दिल्‍ली में बदलेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कुछ दिनों तक सामान्य रहने के बाद सोमवार, 6 अक्टूबर से यहां के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा.  5 अक्टूबर से बारिश और गरज के साथ आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, असली बदलाव 6 अक्टूबर से होगा. 

प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के युवाओं को संबोधित करेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते देश में सियासी हलचल तेज हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को युवाओं के साथ एक वर्चुअल संवाद करेंगे. पटना के एक खचाखच भरे सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में ऊर्जा का संचार करना और शिक्षा, कौशल एवं रोजगार पर केंद्रित प्रमुख विकास योजनाओं पर प्रकाश डालना है. इस सत्र के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे देश भर के युवाओं की शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को एक निर्णायक बढ़ावा मिलेगा.

Trump Gaza plan : ट्रंप के गाजा प्‍लान पर हमास की हां

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रस्तावित समझौते पर सहमति जताने के लिए हमास को रविवार तक की समय सीमा दी थी. ट्रंव पे कहा था कि ऐसा न करने पर और भीषण हमलों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन हमास इससे पहले ही ट्रंप के समझौते पर सहमत हो गया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com