उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड से अभी लोगों को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है. यहां कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे.
वहीं, बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में दोबारा से बीपीएससी परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे छात्र प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान पूरे बिहार के छात्र गांधी मैदान में एकजूट होंगे.
LIVE UPDATES
कुंभ के लिए लोगों को निमंत्रण नहीं दिया जाता... सपा नेता अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कुंभ के लिए निमंत्रण नहीं दिया जाता है. लोग आस्था के कारण कुंभ में आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. हमने पढ़ा है कि लोग ऐसे आयोजनों में खुद ही आते हैं. क्या कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों लोगों को आमंत्रित किया जाता है? यह सरकार अलग है."
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: SP Chief Akhilesh Yadav says, "Invitations are not given for Kumbh. People come to Kumbh on their own out of faith. I do not want to say anything about anyone. We have learnt and read that people come on their own to such events. Are the crores of… pic.twitter.com/1qIUjRR7xw
— ANI (@ANI) December 29, 2024
योगी आदित्यनाथ ने किशोर कुणाल की मृत्यु पर दी श्रद्धांजलि
योगी आदित्यनाथ ने किशोर कुणाल की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर एक पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2024
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह…
देर रात रामपुरा पुलिया पर पलटा सीएनजी टैंकर, पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
कल रात को चोमू में रामपुरा पुलिया पर सीएनजी टैंकर पलट जाने की घटना हुई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच पुलिया को खाली कराया तथा रोड डाइवर्ट की. हादसे में फंसे ड्राइवर को साहस का परिचय देते हुए कांस्टेबल पूर्ण ने शीशा तोड़ कर बाहर निकाला. देर रात पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है. ड्राइवर नशे की हालत में था, ग़लत दिशा में ड्राइविंग कर लोगों का जीवन संकट में डाल रहा था. पुलिस ने पहले ड्राइवर राजेंद्र नाथ को बचाया फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया. अनुसंधान थानाधिकारी चोमू के जिम्मे किया गया है, जिसका सुपरविजन एडिशनल एसपी आलोक सिंगल द्वारा किया जाएगा. पुलिस इस मामले में गहन और विस्तृत अनुसंधान करेगी.
एयर कनाडा की फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त टूटा लैंडिंग गियर, हादसे में अबतक कोई हताहत नहीं
एयर कनाडा के एक विमान ने हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर डराने वाली लैंडिंग की क्योकिं प्लेन रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने की वजह से उसमें आग लग गई. हालांकि, राहत की बात ये कही कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलें की बरामद
सुरक्षा बलों ने शनिवार शाम को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में दस अलग-अलग तरह की अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलें बरामद की हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा समन्वित और सफल संयुक्त अभियान के तहत चांगलांग जिले के मियाओ-विजयनगर इलाकों से दस सबसे अत्याधुनिक असॉल्ट राइफलें बरामद की गईं. यह इलाका म्यांमार सीमा से बहुत दूर नहीं है. अभियान के दौरान अलग-अलग जगहों से कुल दस एमक्यू 81 चीनी असॉल्ट राइफलें/टाइप 81 असॉल्ट राइफलें बरामद की गईं.
दिल्ली एनसीआर में कोहरे की पतली परत छाई
राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है. आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है.
हार्ट अटैक से किशोर कुणाल का निधन
हार्ट अटैक से किशोर कुणाल का निधन हो गया है. बता दें कि किशोर कुणाल भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं.
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान
दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है, रॉयटर्स ने रविवार को योनहाप समाचार एजेंसी के हवाले से ये जानकारी दी.
जम्मू और कश्मीर: उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक का ट्रायल रन शुरू
भारतीय रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के कटरा-रियासी खंड पर ट्रायल रन शुरू कर दिया है. लगभग 18 किलोमीटर लंबा कटरा-रियासी खंड USBRL परियोजना का एक महत्वपूर्ण खंड है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Indian Railways begins trial runs on the Katra-Reasi section of the Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link (USBRL) project
— ANI (@ANI) December 28, 2024
The Katra-Reasi section, spanning approximately 18 kilometres, is a crucial segment of the USBRL project, which aims to enhance… pic.twitter.com/88yHluPJHr