विज्ञापन
6 minutes ago
नई दिल्ली:

गुजरात के सूरत में एक ज्वेलरी शोरूम में कुछ हथियारबंद डकैत, डकैती को अंजाम देने पहुंचे लेकिन इसी दौरान एक ज्वेलर की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया है. हालांकि, तीन आरोपी भागने में कामयाब भी रहे. इस घटना के बारे में बात करते हुए, एसीपी एनपी गोहिल ने कहा, यह घटना रात के करीब 8.40 बजे की है, जब चार लोग श्रीनाथजी ज्वेलर्स शोरूम के अंदर घुसे और बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के जेवरात लूटने लगे. इसके अलावा पीएम मोदी आज ब्रासीलिया में हैं. वह रात के वक्त ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं दूसरी ओर पूर्णिया में एक मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसी तरह देश और दुनिया की अन्य बड़ी खरबों के साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बनें रहिए.

LIVE UPDATES:

कर्नाटक सरकार अल्पसंख्यकों के लिए 50 मौलाना आज़ाद मॉडल स्कूल खोलेगी

इस साल के बजट में की गई घोषणा के बाद कर्नाटक सरकार ने अब अल्पसंख्यक समुदायों के लिए 50 नए मौलाना आज़ाद मॉडल स्कूल खोलने को मंज़ूरी दे दी है. पहले चरण में 25 जिलों में 43 स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें शिक्षण स्टाफ़ होगा. ये स्कूल सिर्फ़ अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के बच्चों को मुफ़्त आवासीय शिक्षा प्रदान करेंगे. यह कदम अल्पसंख्यकों के हित में पहले उठाए गए कदमों जैसे कि सरकारी अनुबंधों में 4% आरक्षण और अल्पसंख्यकों के लिए आवास योजना आवंटन में 15% आरक्षण के बाद उठाया गया है.

6 महीनों में 8 बिज़नेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई... इंडिया गठबंधन अब बिहार में लाएगा बदलाव - मलिकार्जुन खरगे

बिहार में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर मलिकार्जुन खरगे ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, "बिहार में अवसरवादी डबल इंजन सरकार ने क़ानून व्यवस्था तबाह कर दी है. पिछले 6 माह में 8 बिजनेसमैन की हत्या, 5 बार पुलिस की पिटाई हुई है. कल ही अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पाँच लोगों को मारा गया. मासूम बच्चों तक को नहीं बख़्शा! जदयू और भाजपा ठगबंधन ने बिहार को देश की “क्राइम कैपिटल” बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. मोदी सरकार के खुद के आँकड़े बताते हैं कि बिहार में ग़रीबी चरम पर है, सामाजिक और आर्थिक न्याय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और ठप्प क़ानून व्यवस्था के चलते, निवेश केवल काग़ज़ों तक सीमित रह गया है. इस बार बिहार ने तय कर लिया है कि अब वो बीमार नहीं रहेगा! बिहार में बदलाव तय है. इंडिया गठबंधन इस बदलाव को लाकर रहेगा".

मध्य प्रदेश: इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को उड़ान भरने के तुरंत बाद उतारा गया

मध्य प्रदेश: इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 6:50 बजे गलत अलार्म बजने के बाद उड़ान भरने के तुरंत बाद ही उतार दिया गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर ने इसकी जानकारी दी.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

महाराष्ट्र: मीरा भयंदर इलाके में भाषा विवाद को लेकर प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

महाराष्ट्र: मीरा भयंदर इलाके में भाषा विवाद को लेकर व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन का जवाब देने के लिए प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

बिहार: वांछित अपराधी विकास उर्फ राजा की पुलिस मुठभेड़ में मौत

बिहार: वांछित अपराधी विकास उर्फ ​​राजा को दमैया घाट के पास रात करीब 2.45 बजे पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसकी जानकारी दी. 

उत्तराखंड: मुख गांव में बादल फटने की सूचना

उत्तराखंड: राज्य आपदा प्रतिवादन बल के अनुसार, चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट से आगे मुख गांव में बादल फटने की सूचना है. घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है. एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

गोरखपुर: सीएम योगी से जनता दरबार में मिलने के बाद पंखुड़ी त्रिपाठी को वापस मिला स्कूल में एडमिशन

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मिलने वाली छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्कूल में वापस दाखिला मिल गया है. पिता राजीव कुमार त्रिपाठी ने कहा, "मेरी बेटी 4 महीने से स्कूल नहीं जा पा रही थी. वह जनता दरबार में गई और योगी आदित्यनाथ से मिली, जिसके बाद वह एक बार फिर स्कूल जा पाई. हम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हैं..."

देहरादून ,चंपावत ,नैनीताल, बागेश्वर,के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया

देहरादून: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. देहरादून ,चंपावत ,नैनीताल, बागेश्वर,के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन को एतिहात बरतने के लिए दिए गए निर्देश. 

चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी भनेरपानी के पास मार्ग अवरूद्ध

चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी भनेरपानी के पास मार्ग अवरूद्ध है. पहाडी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग खुलवाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए और मंदिर जलमग्न हो गए

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से घाट जलमग्न हो गए और मंदिर जलमग्न हो गए.

मीरा भयंदर में मनसे की रैली का नेतृत्व करने जा रहे अविनाश जाधव को पुलिस ने कल देर रात हिरासत में लिया

मीरा भयंदर में आज मनसे की रैली का नेतृत्व करने जा रहे मनसे नेता अविनाश जाधव को कल देर रात कश्मीरी पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मनसे और यूबीटी कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर रैली वापस लेने का आग्रह भी किया है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर रैली वापस लेने की कोई सूचना नहीं मिली है. पिछले सप्ताह व्यापारियों द्वारा बुलाए गए बंद के विरोध में मनसे की ठाणे इकाई के अलावा मनसे शहर प्रमुख संदीप देशपांडे और स्थानीय यूबीटी नेताओं को भी इस रैली में हिस्सा लेना था.

नेतनयाहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट

इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. लोकल टाइम के मुताबिक सोमवार को उन्होंने बताया कि उन्होंने नोबल प्राइज़ कमेटी को एक लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को इसके लिए नॉमिनेट किया है. 

ट्रेड डील पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं..."

ट्रेड डील्स पर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं. हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ सौदा किया है. हमने चीन के साथ सौदा किया है. हमने अन्य देशों से मुलाकात की है, और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए हमने उन्हें एक पत्र भेजा है. हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा. कुछ देश शायद थोड़ा सा समायोजन करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं, हम इस बारे में अनुचित नहीं होने जा रहे हैं."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com