विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

कैंसर की वजह बनने वाले पोटेशियम ब्रोमेट के ब्रेड में इस्तेमाल पर लगा बैन

कैंसर की वजह बनने वाले पोटेशियम ब्रोमेट के ब्रेड में इस्तेमाल पर लगा बैन
सीएसई के एक अध्ययन में पाया गया कि ब्रेड में इसके इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है
नई दिल्ली: सरकार ने खाद्य पदार्थों में पोटेशियम ब्रोमेट के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया। हाल ही में सीएसई के एक अध्ययन में पाया गया कि ब्रेड में इसके इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है।

हालांकि, भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) ने खाद्य 'एडीटिव्स' के बतौर इस्तेमाल किए जाने वाले एक और तत्व पोटेशियम आयोडेट को एक वैज्ञानिक समिति को भेज दिया गया है।

एफएसएसएआई के सीईओ पवन कुमार अग्रवाल ने बताया, 'एफएसएसएआई ने पोटेशियम ब्रोमेट के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है। इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी की गई है। जहां तक पोटेशियम आयोडेट का सवाल है, इसके बारे में निर्णय लेने से पहले इसे एक वैज्ञानिक समिति को भेजा गया है।'

'सेंटर फॉर साइंस एंड एनवार्यन्मेन्ट' (सीएसई) के एक अध्ययन के बाद पिछले महीने नियामक ने स्वास्थ्य मंत्रालय को अनुमतियोग्य खाद्य 'एडीटिव्स' की सूची से पोटेशियम ब्रोमेट को हटाने की सिफारिश की थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोटेशियम ब्रोमेट, Potassium Bromate, एफएसएसएआई, FSSAI, खाद्य सुरक्षा, Food Safety Standards Authority Of India, सीएसई, CSE
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com