विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

भारत-पाक तनाव के बीच 18 गांव ऐसे, जो नहीं छोड़ना चाहते घर और देना चाहते हैं सेना का साथ

भारत-पाक तनाव के बीच 18 गांव ऐसे, जो नहीं छोड़ना चाहते घर और देना चाहते हैं सेना का साथ
सीमा पर पहरा देता जवान.....
अबोहर: भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद से सीमा पर बसे गांवों को खाली कराने का काम जारी है. इस कड़ी में पंजाब में करीब एक हज़ार गांव ऐसे हैं, जहां से लोगों को हटाया जा रहा है, लेकिन अबोहर के हिंदूमल कोट के पास के करीब 18 गांव ऐसे हैं, जिन्होंने प्रशासन के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है.

इन गांववालों का कहना है कि वह अपना गांव छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और अगर दोनों देशों के बीच युद्ध के हालात बने तो भी वह गांव में ही रहकर फौज की मदद करेंगे.

गांववालों के मुताबिक, प्रशासन की ओर से गांव खाली करने की कई बार अपील की जा चुकी है, लेकिन उन्होंने इसे दरकिनार कर यहीं रहने का फ़ैसला किया.

वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते पंजाब के सरहदी गांवों को खाली करने के आदेश के बाद बादल सरकार ने जो राहत कैंप बनाए हैं, उनमें से कई खाली पड़े हैं. ज़्यादातर लोग या तो अपने रिश्तेदारों के पास चले गए हैं या फिर उन्होंने गुरुद्वारों में पनाह ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, भारत-पाकिस्तान तनाव, सीमा पर गांव, Punjab, Pakistan, Pakistan-India Terror, Tension At Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com