रामविलास पासवान का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन कैट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामलों में उनके ब्रांड अंबेसडरों को भी जवाबदेह बनाने की अपनी मांग को रविवार को फिर दोहराया. कैट का कहना है कि इन ब्रांड अंबेसडरों या हस्तियों को भी उपभोक्ता संरक्षण कानून के दायरे में लाकर जवाबदेह बनाया जाए.
संगठन ने इस बारे में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. इसमें संगठन ने मांग की है कि ब्रांड अंबेसडरों की जवाबदेही तय करते हुए विशेष दिशा-निर्देश तय किए जाएं.
इसने उम्मीद जताई है कि इस उद्देश्य से उपभोक्ता संरक्षण कानून में जल्द से जल्द संशोधन किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संगठन ने इस बारे में उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है. इसमें संगठन ने मांग की है कि ब्रांड अंबेसडरों की जवाबदेही तय करते हुए विशेष दिशा-निर्देश तय किए जाएं.
इसने उम्मीद जताई है कि इस उद्देश्य से उपभोक्ता संरक्षण कानून में जल्द से जल्द संशोधन किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भ्रामक विज्ञापन, कैट, ब्रांड अंबेसडर, रामविलास पासवान, उपभोक्ता संरक्षण कानून, Misleading Advertisement, CAIT, Brand Ambassadors, Ramvilas Paswan, Consumer Protection Act