विज्ञापन

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल विमान का किया गया इस्तेमाल : सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. साथ ही स्ट्राइक के लिए राफेल विमानों का भी उपयोग किया गया है.

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. जिनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का गढ़ है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया गया. साथ ही स्ट्राइक के लिए राफेल विमानों का भी उपयोग किया गया है. बताया जाता है कि ये हमला इतना जोरदार था कि मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला आतंकी पर प्रहार था. आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचा है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे. भारत ने इस घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इस्लामाबाद ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और स्वतंत्र और विश्वसनीय जांच में भाग लेने की पेशकश की है.

पाकिस्तान की सेना ने एक बयान जारी कर तीन शहरों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, "अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए." उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन जारी है और आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि आधी रात के बाद पीओजेके के मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: