विज्ञापन

दिल्ली से हैदराबाद जा रहे विस्तारा के विमान को बम की धमकी, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग

बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) की उड़ान UK829 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया है. विमान ने दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी.

दिल्ली से हैदराबाद  जा रहे विस्तारा के विमान को बम की धमकी, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से हैदराबाद के लिए विमान ने उड़ान भरी थी.
नई दिल्ली:

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला विस्तारा एयरलाइन का है, जिसके एक विमान में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद विमान को जयपुर एयरपोर्ट की ओर भेजा गया है, जहां विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाएगी.  जानकारी के अनुसार दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) की उड़ान UK829 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया है. विस्तारा एयरलाइन ने ट्वीट कर धमकी की जानकारी दी और लिखा दिल्ली से हैदराबाद (DEL-HYD) जाने वाली फ्लाइट UK829 को जयपुर (JAI) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 08.30 बजे जयपुर पहुंचने की उम्मीद है. 

80 से अधिक विमानों को धमकी

पिछले 11 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.  इस सप्ताह के प्रारंभ में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार विमानन कंपनियों को बम की धमकी से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जिसमें ऐसी धमकी देने वालों को उड़ान प्रतिबंध सूची में डालना भी शामिल है.

फर्जी बम-धमकी के संदेशों और फोन कॉल को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इस खतरे के पीछे के लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है तथा ‘मेटा' और ‘एक्स' जैसे सोशल मीडिया मंचों से ऐसे संदेशों पर आंकड़ा साझा करने को कहा है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने इसे सार्वजनिक हित से जुड़ा बताते हुए शीर्ष बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियों से भी इस तरह की फर्जी कॉल के पीछे के लोगों की पहचान करने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सरकार ने कुछ लोगों का पता लगा लिया है जो एयरलाइनों को निशाना बनाकर की गई फर्जी बम धमकी कॉल के पीछे थे तथा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.

सरकारी सूत्रों ने हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि ये फर्जी कॉल और संदेश कहां से आए तथा इनके पीछे कौन लोग थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों मेटा और एक्स से कहा है कि वे अपने मंच से कई एयरलाइनों को निशाना बनाकर की गयी ऐसी फर्जी कॉल और संदेशों से संबंधित आंकड़े साझा करें. उसने उनसे सहयोग करने को कहा है.''

Video : Odisha-Bengal में तूफान की तबाही, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, NDRF तैनात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'खालिस्तानी' ट्रूडो की पूरी कारस्तानी, पढ़िए 'दर्द' लेकर लौटे उच्चायुक्त की आपबीती
दिल्ली से हैदराबाद  जा रहे विस्तारा के विमान को बम की धमकी, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस ने काटा टिकट तो एनसीपी में शामिल हुए अजित पवार, बोले- 'बांद्रा ईस्ट से लड़ूंगा'
Next Article
कांग्रेस ने काटा टिकट तो एनसीपी में शामिल हुए अजित पवार, बोले- 'बांद्रा ईस्ट से लड़ूंगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com