विज्ञापन

बोकारो: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी और उसका एक साथी ढेर

बोकारो में ही इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को ढेर कर दिया था. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई थी. 

बोकारो: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी और उसका एक साथी ढेर
बोकारो में नक्सली ढेर
  • झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए.
  • मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसकी स्थिति और इलाज के बारे में जानकारी दी गई है.
  • मारे गए नक्सलियों के पास से एक एसएलआर, दो इंसास राइफलें और एक पिस्तौल बरामद की गई हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं. पुलिस ने इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को भी ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान के भी घायल होने की सूचना है. 

बोकारो में ही इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को ढेर कर दिया था. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई थी. 

नक्सलियों के साथ हुआ ये मुठभेड़ केंद्र सरकार के नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में ही एक और कदम है. आपको बता दें कुछ महीने पहले देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com