इंफाल:
मणिपुर विश्वविद्यालय के सामने शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में छह वर्ष के बच्चे सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि यह धमाका सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किया गया।
मणिपुर पुलिस के प्रवक्ता एल मोमोन ने कहा, इंफाल में मणिपुर विश्वविद्यालय के सामने सुबह 9:30 बजे एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें छह-वर्षीय एक बच्चे सहित सात लोग घायल हो गए। किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है।
विस्फोट इंफाल से 10 किलोमीटर दूर लांगथानबल में हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्फोट स्थल का दौरा किया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंफाल विस्फोट, मणिपुर में धमाका, मणिपुर यूनिवर्सिटी, Imphal Blast, Manipur Blast, Manipur University