भारी हंगामे और विरोध के बीच मंगलवार को ट्रिपल तलाक बिल बहुमत से पारित हो गया लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि मतदान के दौरान कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और एनसीपी जैसी पार्टियों के नेता कहां नदारद हो गए. इसको लेकर विपक्षी खेमे में ब्लेम-गेम शुरू हो गया है.
कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि 'मैं जब बिलासपुर हाई कोर्ट के अंदर जा रहा था सुबह 10 बजे तब ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में आ रहा है, मुझे इसकी जानकारी मिली. मैं वापस दिल्ली कैसे आता, ट्रिपल तलाक बिल पर वोटिंग के समय?'
बुधवार को अहम विपक्षी दलों के बड़े नेता मीडिया के सामने पेश हुए और कांग्रेस, सपा, बसपा और एनसीपी जैसे विपक्षी दलों के करीब 20 सांसदों की गैरमौजूदगी पर सफाई देने की कोशिश की.
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर नीतीश कुमार ने इस तरह की मोदी सरकार की मदद
राज्य सभा के नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'सरकार ने चोरी छुपे ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा के एजेंडे में शामिल कर दिया. हम व्हिप भी जारी नहीं कर पाए. हमारे कई सांसद दिल्ली से बाहर रह गए. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार के दो सहयोगी हैं सीबीआई और ईडी. इनके सहारे ही सरकार संसद चला रही है.
रविशंकर प्रसाद ने क्यों कहा- मैं मोदी सरकार का कानून मंत्री हूं, राजीव गांधी सरकार का नहीं
ट्रिपल तलक बिल 99 - 84 मतों से राज्यसभा में पारित हुआ. यानी विपक्षी संसदों की अनुपस्थिति का फायदा सरकार को मिला जो आखिरकार बिल पारित करने में कामयाब रही.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि विपक्ष अपनी विफलता छुपा रहा है. उसका आरोप गैर जिम्मेदाराना है.
तीन तलाक बिल को लेकर Twitter पर भिड़े महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला, जानें पूरा मामला
अब इसको लेकर विपक्षी दलों में ब्लेम-गेम शुरू हो गया है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस, बीएसपी, सपा और एनसीपी पर तीखा हमला किया है. ओवैसी ने एनडीटीवी से कहा, "कांग्रेस ने व्हिप जारी क्यों नहीं किया? बसपा, सपा और एनसीपी के कई सांसद क्यों नहीं वोटिंग में मौजूद थे? आप मुस्लिम समुदाय के साथ नहीं हैं. आपने पैगाम दे दिया है कि हिन्दुस्तान का मुसलमान अकेला है."
VIDEO : तीन तलाक बिल पास होने से महिलाएं खुश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं