छत्तीसगढ़ की अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार भोजराज नाग ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है।
अंतागढ़ के नतीजों की खास बात यह रही कि मतों के मामले में दूसरे नंबर पर कोई उम्मीदवार नहीं, बल्कि NOTA रहा। इसका मतलब है कि बड़ी तादाद में लोगों ने इस सीट पर खड़े हुए किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं किया और अपना मत उन सभी उम्मीदवारों के खिलाफ दिया।
अंतागढ़ सीट पर मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और अंबेडकारती पार्टी ऑफ इंडिया के रुपधर पुडो के बीच था। इस सीट पर आखिरी मौके पर कांग्रेसी उम्मीदवार के नाम वापस लेने से मुकाबला केवल इन दोनों उम्मीदवारों के बीच रह गया था।
2013 में हुए विधानसभा चुनाव में अंतागढ़ विधानसभा सीट से विक्रम उसेंडी विजयी हुए थे, लेकिन उसेंडी के इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में चुन लिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अंतागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए 13 सितंबर को वोट डाले गए थे।
अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। जांच के दौरान एक प्रत्याशी का नाम रद्द हो गया तथा 29 अगस्त को कांग्रेस के मंतूराम पवार ने अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में 10 अन्य प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं