विज्ञापन

जम्मू-कश्मीर में BJP ने वापस ली 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तो उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी

अब्दुल्ला ने कहा, किसी भी पार्टी के लिए सीट साझा करना आसान नहीं है. लेकिन मौजूदा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं के लिए, जिनमें वह भी शामिल हैं, चुनाव पूर्व सीट बंटवारा पहली बार था, उन्होंने कहा, यह बताते हुए कि आखिरी बार ऐसा 1980 के दशक में हुआ था.

जम्मू-कश्मीर में BJP ने वापस ली 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तो उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने सहयोगी कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो अपने अनुशासन पर गर्व करती है, बिना किसी रोक-टोक के अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में विफल रही. अब्दुल्ला ने कहा कि अपने कार्यालय में फर्नीचर तोड़ना और लगभग दंगे जैसी स्थिति बेहद असामान्य थी. लेकिन फिर, मुझे आश्चर्य नहीं हुआ.

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरण के चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, लेकिन इसे वापस ले लिया गया है. यह बदलाव स्थानीय नेताओं की भारी नाराजगी के बाद हुआ. जो सूची हटाई गई, उसमें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और पैंथर्स पार्टी छोड़कर आए नेताओं के नाम थे.

उन्होंने कहा, "जब आप दलबदलुओं को इनाम देते हैं, तो आप उन लोगों को भी इनाम देते हैं जो दूसरी पार्टियों को छोड़कर आपके साथ आए हैं. शर्मिंदगी देखिए. मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी, जहां पार्टी को 10 मिनट के भीतर अपनी सूची वापस लेनी पड़ी हो और फिर एक सूची जारी करनी पड़ी हो." 

अब्दुल्ला ने कहा, किसी भी पार्टी के लिए सीट साझा करना आसान नहीं है. लेकिन मौजूदा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं के लिए, जिनमें वह भी शामिल हैं, चुनाव पूर्व सीट बंटवारा पहली बार था, उन्होंने कहा, यह बताते हुए कि आखिरी बार ऐसा 1980 के दशक में हुआ था.

अब्दुल्ला ने कहा, "यह पहली बार है जब मैंने सीट बंटवारे की व्यवस्था के लिए कोई बातचीत की है, इस तथ्य के साथ कि हमारे पास जम्मू-कश्मीर में 10 वर्षों से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. यह कभी भी आसान नहीं होने वाला था, लेकिन इसका पूरा श्रेय कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वार्ताकारों को जाता है."


नेशनल कॉन्फ्रेंस 90 विधानसभा सीटों में से 51 पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जम्मू और कश्मीर, जहां एक दशक के बाद चुनाव हो रहे हैं, भाजपा, महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com