विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2012

संसद में एफडीआई के विरोधियों से तालमेल करेगी बीजेपी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद के शीतकालीन सत्र को सरकार के लिए मुश्किल बनाने का संकेत देते हुए बीजेपी ने कहा कि वह मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई के फैसले का विरोध कर रहे सभी दलों के साथ संसद में तालमेल करेगी।
नई दिल्ली: इस महीने की 22 तारीख से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को सरकार के लिए मुश्किल बनाने का संकेत देते हुए मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने आज कहा कि वह मल्टीब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के फैसले का विरोध कर रहे सभी दलों के साथ संसद में तालमेल करेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा पिछले कुछ दिनों से एफडीआई मुद्दे पर आम राय बनाने के प्रयासों के बीच बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के सरकार के फैसले का विरोध करना हम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, संसद के आगामी सत्र में हम सरकार के इस निर्णय का पूरी तरह विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि संसद में खुदरा क्षेत्र में एएफडीआई के निर्णय के विरोध को असरदार बनाने की रणनीति तय करने के लिए एनडीए के घटक दलों के अलावा अन्य दलों से भी विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रसाद ने कहा कि एफडीआई का विरोध करने वाले दलों के बीच अधिक से अधिक समन्वय स्थापित किया जाएगा।

यह पूछे जाने पर कि इस विषय पर क्या विपक्ष मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने का दबाव बनाएगा, उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले इस बारे में निर्णय किया जाएगा। बीजेपी के अलावा वाम दल और यूपीए से हाल ही में अलग हुई तृणमूल कांग्रेस भी एफडीआई निर्णय का विरोध कर रहे हैं। सरकार में शामिल डीएमके ने इस विषय पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, रविशंकर प्रसाद, संसद सत्र, एफडीआई, नितिन गडकरी, रॉबर्ट वाड्रा, BJP On FDI, Winter Session Of Parliament, Nitin Gadkari, Ravi Shankar Prasad, Robert Vadra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com