विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

लोकसभा में सोनिया के बाद अब दामाद रॉबर्ट वाड्रा को घेरेगी बीजेपी

लोकसभा में सोनिया के बाद अब दामाद रॉबर्ट वाड्रा को घेरेगी बीजेपी
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगस्ता मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को घेरने के बाद बीजेपी अब सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी बीकानेर ज़मीन घोटाले का मुद्दा आज लोकसभा में उठाएगी।

बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस पर लोकसभा में नोटिस दिया है। सोमैया का आरोप है कि बीकानेर और जैसलमेर में किसानों से 10 हज़ार बीघा से ज़्यादा ज़मीन सस्ते दामों पर खरीदी गई। इसके बाद तत्कालीन राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस इलाक़े को सोलर पार्क ज़ोन घोषित कर दिया।

सौमैया ने वाड्रा पर उस ज़मीन को कई गुना ज़्यादा दाम पर सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों को बेचने का आरोप लगाया है। सोमैया ने वाड्रा के ज़मीन सौदे पर ईडी को भी चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में इस सौदे को लेकर कई फर्ज़ी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया गया है।

अगस्ता मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को घेरने के बाद बीजेपी अब सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी बीकानेर ज़मीन घोटाले का मुद्दा आज लोकसभा में उठाएगी। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने इस पर लोकसभा में नोटिस दिया है।

सोमैया का आरोप है कि बीकानेर और जैसलमेर में किसानों से 10 हज़ार बीघा से ज़्यादा ज़मीन सस्ते दामों पर खरीदी गई। इसके बाद तत्कालीन राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस इलाक़े को सोलर पार्क ज़ोन घोषित कर दिया।

सौमैया ने वाड्रा पर उस ज़मीन को कई गुना ज़्यादा दाम पर सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियों को बेचने का आरोप लगाया है। सोमैया ने वाड्रा के ज़मीन सौदे पर ईडी को भी चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में इस सौदे को लेकर कई फर्ज़ी कंपनियां बनाने का आरोप लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगस्तावेस्टलैंड घोटाला, राजस्थान जमीन घोटाला, सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, बीकानेर, जैसलमेर, जमीन घोटाला, लोकसभा, किरीट सोमैया, Agustawestland Scam, Land Scam, Sonia Gandhi, Robert Vadra, Lok Sabha, Bikaner, Jaisalmer, Kirit Somaiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com