विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2022

BJP ने बंगाल की TMC पर निशाना साधा, कहा 'फासीवादी और तानाशाह' सरकार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले दिनों कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पर हमले तेज करते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस राज्य में ‘‘फासीवादी’’ और ‘‘तानाशाही’’ मानसिकता से काम कर रही है.

BJP ने बंगाल की TMC पर निशाना साधा, कहा 'फासीवादी और तानाशाह' सरकार
बीजेपी की बंगाल इकाई ने दावा किया है कि उसके 1,000 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.
कोलकाता:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले दिनों कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल पर हमले तेज करते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस राज्य में ‘‘फासीवादी'' और ‘‘तानाशाही'' मानसिकता से काम कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर प्रहार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पार्टी के नेता अनिर्बान गांगुली और सौमित्र खान के साथ संयुक्त रूप से यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाले गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने का प्रयास किया. इस्लाम ने कहा कि देश संविधान के हिसाब से चलता है और ‘‘पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और उसकी नेता ममता बनर्जी की तानाशाही नहीं चल सकती''.

कोलकाता में मंगलवार को हुई हिंसा से जुड़े वीडियो दिखाते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की गई. किस नियम के तहत कोलकाता पुलिस को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पत्थर फेंकने के लिए अधिकृत किया गया.'' तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के उस बयान का उल्लेख करते हुए कि जहां पुलिस के वाहन को आग लगाई गई, वह यदि वहां पर मौजूद होते तो हमलावर के सर पर गोली चला देते, गांगुली ने कहा, ‘‘यह अभिषेक की मानसिकता को दर्शाता है, जिनके पास पश्चिम बंगाल में संविधानेत्तर प्राधिकार है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने ऐसी बातें कभी किसी निर्वाचित सांसद से नहीं सुनी. यह उनकी और उनकी बुआ (ममता बनर्जी) की मानसिकता दर्शाता है. उनकी मानसिकता फासीवादी और तानाशाही है और उन्हें संविधान में कोई भरोसा नहीं है. वे एक लोकतांत्रिक विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर सकते.'' पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसद खान ने भी कुछ इसी प्रकार के विचार व्यक्त किए. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को ‘‘माफिया पार्टी'' करार दिया और कहा कि वह कई घोटालों में संलिप्त है.

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा भड़काने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल किया. पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय ‘नबन्ना' तक विरोध मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई थी. कोलकाता और हावड़ा जिले के कई हिस्सों में पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए थे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही पानी की बौछार करनी पड़ी थी. झड़प में कई पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेता मीना देवी पुरोहित तथा स्वप्न दासगुप्ता समेत पार्टी के कई सदस्य घायल हो गए थे. बीजेपी की बंगाल इकाई ने दावा किया है कि उसके 1,000 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com