
BJP On Rahul Gandhi's Statement: 'राहुल गांधी ने गुजरात में अपने आप को और अपनी पार्टी को भयंकर ट्रोल किया है. साथ ही अपने आप को आईना दिखाने का काम किया है. इतना ईमानदार रिएक्शन, वो भी मंच से देना, थोड़ा तो झिझकना चाहिए था. राहुल गांधी कहते हैं कि हमें गुजरात में चुनाव लड़ना ही नहीं चाहिए. हम गुजरात को रास्ता दिखा ही नहीं पा रहे. ये बात बिल्कुल सच है. अभी महाराष्ट्र में चुनाव हारे, हरियाणा में चुनाव हारे, दिल्ली में चुनाव हारे. अभी तक आपने क्या चिंतन किया. 14 हारे, 19 हारे, 24 हारे, उस पर क्या चिंतन किया....'
ये बातें बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कही हैं. दरअसल, शहजाद आज गुजरात में राहुल गांधी के दिए उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक किस्सा सुनाया. इस किस्से में उन्होंने कार्यकर्ताओं को दो किस्म के घोड़े बताए. साथ ही ये भी कह दिया कि कांग्रेस के ही कुछ नेता बीजेपी को गुप्त रूप से मदद करते हैं. ऐसे 30-40 नेताओं को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए.
शहजाद पूनावाला का वीडियो बयान
Rahul Gandhi has once again proven he is the OG when it comes to bizarre comments & no Shama Mohd can displace him but
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 8, 2025
1) Mr Entitled Dyanst stop calling Congress workers as “ghoda” - they are humans
2) Stop blaming others for your failures - first EVM now Karyakartas - who… pic.twitter.com/R6cDZ3bCDM
शहजाद पूनावाला ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कई सवाल भी किए हैं...
शहजाद लिखते हैं, "राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात अजीबोगरीब टिप्पणियों की आती है, तो वे 'ओजी' हैं और कोई शमा मोहम्मद उन्हें हरा नहीं सकती, लेकिन
1) श्रीमान वंशवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को “घोड़ा” कहना बंद करें - वे भी इंसान हैं.
2) अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना बंद करें - पहले ईवीएम, अब कार्यकर्ता - अगला कौन? जनता??
3) अगर कांग्रेस का आधा हिस्सा गद्दार है - तो आप कांग्रेस को 90+ बार हारने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं.
4) आप खरगे जी को अप्रत्यक्ष रूप से क्यों दोष दे रहे हैं?
5) भाई, थोड़ा आत्मबोध करें और बदलाव के लिए अपनी असफलताओं को स्वीकार करें, लेकिन हां गुजरात में कांग्रेस के लिए कोई मौका नहीं है . यह सच है."
ये भी पढ़ें-
जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों को मौत की सजा... MP के CM मोहन यादव का महिला दिवस पर ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं