बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahzad Poonawalla) ने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है. बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि मेरे वकील नमित सक्सेना जी द्वारा आप प्रवक्ता को नोटिस भेजा गया है.लाइव टीवी डिबेट के दौरान भारतीय मुस्लिम समुदाय और मुझे बेहद आपत्तिजनक नफरत भड़काने वाले शब्द कहने पर आप के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता को आपराधिक मानहानि का नोटिस जारी किया गया है.
शहजाद पूनावाला ने कहा कि उनके बयान से मुझे मानसिक और भावनात्मक आघात पहुंचा है और लोगों में मेरे प्रति नफरत पैदा हुई है. उन्होंने लिखा है कि इससे पहले मैंने AAP द्वारा लगातार नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष मामला उठाया था.
Criminal defamation notice has been served upon AAP Chief National Spokesperson for calling Indian Muslim community & me an extremely objectionable hate inciting words during a Live TV debate by my lawyer Shri Namit Saxena ji
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 26, 2023
It has caused me mental and emotional trauma & has… pic.twitter.com/pCnHRshk5v
गौरतलब है कि हाल ही मानहानि के एक मामले में गुजरात की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी पाया था और उन्हें सजा सुनाई थी. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं