विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2013

भगवा आतंकवाद : गृहमंत्री शिंदे के खिलाफ बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

भगवा आतंकवाद : गृहमंत्री शिंदे के खिलाफ बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली: 'भगवा आतंकवाद' से जुड़े केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान के खिलाफ बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के आवास तक मार्च करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हालांकि यहां से थोड़ी ही दूर पर स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं।

बीजेपी की रणनीति के मुताबिक, वह इस प्रदर्शन को तब तक जारी रखेगी जब तक कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते। इस प्रदर्शन का फैसला तब किया गया, जब बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बजट सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति का फैसला किया जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय जनता पार्टी, भगवा आतंकवाद, सुशील शिंदे, बीजेपी, Bharatiya Janata Party, Budget Session, Saffron Terror, Sushil Kumar Shinde