विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2024

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BJP का विरोध-प्रदर्शन, ट्रैफिक प्रभावित

वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद हर्षवर्द्धन ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारी किसी और को सौंपना चाहिए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ BJP का विरोध-प्रदर्शन, ट्रैफिक प्रभावित
नई दिल्ली:

आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मंगलवार को यहां आईटीओ पर प्रदर्शन किये जाने के कारण यातायात प्रभावित रहा. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस प्रदर्शन के कारण मध्य दिल्ली में भारी यातायात रहेगा.

पुलिस ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘बहादुर शाह जफर (बीएसजेड) मार्ग पर प्रदर्शन के मद्देनजर आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मार्ग पर वाहनों की भीड़ रहेगी. बहादुरशाह जफर मार्ग बंद रहेगा. कृपया इन मार्गों पर जाने से बचें और इन बातों को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं.''

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का इस्तीफा मांगते हुए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया . केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

भाजपा नेता और कार्यकर्ता फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के पास इकट्ठा हुए. उन्होंने केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारे लगाते हुए तथा उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली सचिवालय की ओर कूच किया.

वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद हर्षवर्द्धन ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए तथा अपनी जिम्मेदारी किसी और को सौंपना चाहिए.

आप के संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था और बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. उन पर कुछ खास लोगों के पक्ष में आबकारी नीति के निर्माण से जुड़ी साजिश में सीधे तौर पर शामिल रहने का आरोप है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: