बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद नगर निकाय चुनाव नतीजों पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'ये ऐतिहासिक नतीजे बताते हैं कि के लिए देश के लोग सिर्फ और सिर्फ विकास के एजेंडे का समर्थन करते हैं. यह नतीजे पीएम मोदी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाते हैं. साथ ही इससे पीएम मोदी के विकास और सुशासन के मॉडल के प्रति लोगों के समर्थन को दिखाता है.'
Historic result for BJP in Hyderabad GHMC elections shows that people of the country supports only & only development agenda. This result reflects people's unequivocal support to Hon PM Shri @narendramodi ji's development & governance model.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 4, 2020
GHMC results show rejection of Dynastic,Corrupt & Appeasement politics. I Congratulate State President @bandisajay & hardworking @BJP4Telangana Karyakartas for their spirited efforts that led to great success. Gratitude to people of Hyderabad for their faith & support.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 4, 2020
नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इन नतीजों से मालूम चलता है कि लोगों ने परिवारवाद ,भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया है. मैं तेलंगाना बीजेपी को बधाई देता हूं. कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं जिसके चलते ये बड़ी कामयाबी मिली है. हैदराबाद के लोगों के सहयोग और भरोसे के लिए धन्यवाद.'
बता दें कि हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना में तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है हालांकि चुनावों में बीजेपी के 'उभरकर' सामने आने के कारण TRS की जीत का जश्न फीका पड़ गया है.
बीजेपी ने हैदराबाद के निकाय चुनावों को पूरी गंभीरता से लेते हुए इस बार आक्रामक अंदाज में प्रचार किया था, यही नहीं, पार्टी ने प्रचार में अपने ज्यादातर दिग्गज नेताओं को भी उतार दिया था. अपने इस प्रचार के कारण बीजेपी ने न केवल सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS के प्रभाव को कम किया बल्कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को दूसरे स्थान के लिए कड़ी चुनौती देने में भी कामयाब रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं