बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की तीन दिन की यात्रा पर कोलकाता पहुंच गए हैं.
कोलकाता:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी का विस्तार करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार की रात में कोलकाता पहुंच गए. शाह यहां करीब रात 11 बजे पहुंचे. वे सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कहा, गुजरात में राजनीतिक रंग ले रहा है पटेल आरक्षण आंदोलन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने उक्त जानकारी दी. बंगाल भाजपा महासचिव सयंतन बसु ने कहा, ‘‘शाह 12 सितंबर को तृणमूल की हिंसक घटनाओं के शिकार रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं और वह शहर के बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे.’’
VIDEO : लोकसभा चुनाव की तैयारी
इससे पहले शाह 25 और 27 अप्रैल को राज्य की यात्रा पर थे. भाजपा अध्यक्ष संगठन को मजबूत करने के इरादे से 110 दिवसीय लंबी राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. पार्टी ने कहा है कि यात्रा के दौरान शाह पार्टी नेताओं, विधायकों और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और राज्य में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए रणनीतियां बनाएंगे. शाह समाज के विभिन्न तबकों से आए लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : अमित शाह ने कहा, गुजरात में राजनीतिक रंग ले रहा है पटेल आरक्षण आंदोलन
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने उक्त जानकारी दी. बंगाल भाजपा महासचिव सयंतन बसु ने कहा, ‘‘शाह 12 सितंबर को तृणमूल की हिंसक घटनाओं के शिकार रहे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने वाले हैं और वह शहर के बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे.’’
VIDEO : लोकसभा चुनाव की तैयारी
इससे पहले शाह 25 और 27 अप्रैल को राज्य की यात्रा पर थे. भाजपा अध्यक्ष संगठन को मजबूत करने के इरादे से 110 दिवसीय लंबी राष्ट्रव्यापी यात्रा के तहत पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. पार्टी ने कहा है कि यात्रा के दौरान शाह पार्टी नेताओं, विधायकों और भाजपा के अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और राज्य में पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए रणनीतियां बनाएंगे. शाह समाज के विभिन्न तबकों से आए लोगों से भी मुलाकात करेंगे.
(इनपुट भाषा से)