विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया विज्ञापन कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर लगाया विज्ञापन कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी एक आरटीआई के हवाले से आरोप लगा रही है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार उन विज्ञापन कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनकी मदद की थी।

बीजेपी आरटीआई की कॉपी दिखा रही है, जिसमें दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है कि दिल्ली एंटी करप्शन हेल्पलाइन के रिलॉन्च और उसके बाद पब्लिसिटी में दिल्ली सरकार ने कितना और कैसे पैसा खर्च किया?

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि हमने पांच सवाल किए थे उनसे कि आपने किस-किस चीज़ पर कितना खर्च किया?

दरअसल, 1031 हेल्पलाइन लॉन्च हुई थी, होर्डिंग लगे थे, ऑडियो और टीवी में विज्ञापन दिए उनका जवाब आया कि जो जानकारी मांगी जा रही है, वह इस दफ्तर के रिकॉर्ड में नहीं है।

खुराना ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय का भी यही जवाब था और एसीबी दफ्तर का भी। हमारा सीधा आरोप है कि आप उन विज्ञापन कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने आपकी चुनाव के दौरान मदद की थी।

इस मुद्दे पर आज दिल्ली बीजेपी उपराज्यपाल से मिलकर शिकायत भी करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, बीजेपी, विज्ञापन कंपनियों को फायदा, Arvind Kejriwal, Delhi Government, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com