
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर उनकी नई हिंदुत्व नीति को लेकर सिलसिलेवार हमले किए. इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धा वालकर की हत्या पर उनकी 'चुप्पी' पर भी सवाल उठाए.
बीएमसी चुनाव से पहले एक जनसभा में आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे से सवाल किए, "नए हिंदू का कॉन्सेप्ट लाकर ठाकरे ने हिंदुओं को बांट दिया. उन्होंने ऐसा क्यों कहा कि वह मराठी मुसलमानों का समर्थन करते हैं? उन्हें जैन, गुजराती और उत्तर भारतीय से क्या समस्या है? क्या यह सिर्फ मुस्लिम वोट पाने के लिए है?"
भाजपा नेता मुंबई के प्रभा देवी स्थित सामना (शिवसेना के मुखपत्र) कार्यालय के पास रैली को संबोधित कर रहे थे.
आशीष शेलार ने श्रद्धा मर्डर केस पर उद्धव ठाकरे की 'चुप्पी' पर भी तंज कसा. शेलार ने कहा, "मुंबई की एक लड़की की आफताब ने हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, लेकिन उद्धव ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. 23 दिसंबर, 2020 को महाराष्ट्र में एमवीए सरकार के दौरान श्रद्धा वालकर ने मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा कि आफताब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है, लेकिन इस पत्र को पुलिस और गृह मंत्री ने गंभीरता से नहीं लिया, मुख्यमंत्री ने इस गंभीर मामले में कोई दखल भी नहीं दिया."
साथ ही उन्होंने कहा, "मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि पुलिस ने इस मामले को मेज पर ही क्यों सुलझा दिया. क्या पुलिस पर दबाव था या यह इसलिए हुआ क्योंकि वह वालकर थी और वह आफताब था?"
शेलार ने आदित्य ठाकरे की हालिया बिहार यात्रा का भी मज़ाक उड़ाया. "क्या आदित्य ठाकरे, तेजस्वी यादव से यह जानने के लिए नहीं मिले थे कि लालू ने सारा 'चारा' (घोटाला) कैसे खाया? वे (तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे दोनों) खाने (भ्रष्टाचार में लिप्त) के लिए जाने जाते हैं."
आशीष शेलार ने आगे कहा, "उद्धव जी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर अदालत के आदेश का भी स्वागत नहीं किया और 'सामना' ने 22 अक्टूबर को प्रकाशित अपने संपादकीय में कहा कि उद्धव गुट शिवसेना मराठी मुसलमानों के साथ है. अब बीएमसी चुनाव में वोट पाने के लिए वे मुसलमानों के साथ हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं