भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए एक गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप गीत तैयार किया है. रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे ने बुधवार को बताया कि 'गुजरात मा मोदी छे' बोल वाला यह रैप गीत जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीद है कि यह गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के मूल निवासियों को पसंद आएगा.
उन्होंने कहा, "यह गीत गुजरात में विपक्ष को एक करारा जवाब है जो यह कह रहा है कि गुजरात में आखिर है ही क्या. यह पूरा गीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी और भाई-भतीजावाद तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीति पर आधारित है."
दुबे ने बताया कि इस गीत में गुजरात के विकास, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की विरासत तथा सोमनाथ और द्वारिका का जिक्र किया गया है.
गौरतलब है कि इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रवि किशन का भोजपुरी गीत 'यूपी में सब बा' बहुत लोकप्रिय हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं