
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को विश्वास जताया कि 2027 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और उसके बाद देश का चालू राजकोषीय घाटा लगातार कम होगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि पार्टी का एक सूत्री एजेंडा इस सरकार का विरोध करना है और उसे कुछ भी अच्छा नहीं दिखाई देता.
वित्त विधेयक, 2025 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने कहा कि इस देश के इतिहास में चालू राजकोषीय घाटा केवल एक बार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय 2004 में कम हुआ था. उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सदन में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आप इंतजार कीजिए. जब 2027 के बाद भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा, उसके बाद चालू राजकोषीय घाटा लगातार कम होगा, चिंता की कोई बात नहीं है.''
दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रयासों से भारत 2034 से 2040 तक पहले दुनिया की नंबर दो और फिर नंबर एक की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय वित्त के मामले में अमेरिका, यूरोप समेत पूरी दुनिया कराह रही है, ऐसे में सबकी नजर भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था पर है. भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘पूरे सदन और देश को यह जानना चाहिए कि 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था केवल 2 लाख करोड़ डॉलर की थी. आज वह दस साल में 4.5 लाख करोड़ डॉलर की हो गई है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं