
महाराष्ट्र के बीजेपी के एक विधायक (BJP MLA in Maharashtra) ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12 (Kaun Banega Crorepati-12) ' के निर्माताओं के खिलाफ कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने को लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस से संपर्क किया है. राज्य के लातूर जिले के औसा के विधायक अभिमन्यु पवार (Abhimanyu Pawar) ने लातूर एसपी निखिल पिंगले को दी शिकायत में कहा कि अभिताभ बच्चन और सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुक्रवार के 'कर्मवीर स्पेशल' एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने अपनी दो पेज की शिकायत में लिखा, 'यह हिंदुओं के अपमान और सद्भाव के साथ रह रहे हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास है.'
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में बेटी श्वेता संग इस तरह नाचे थे अमिताभ बच्चन , Photos हुईं वायरल
एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता वेजवाडा विल्सन और एक्टर अनूप सोनी हॉट सीट पर थे. अमिताभ ने 6.40 लाख रुपये का यह सवाल पूछा था-25 दिसंबर 1927 को डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस ग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं (A) विष्णु पुराण (B) भगवद् गीता(C) ऋगवेद और(D) मनुस्मृति. पवार की शिकायत के अनुसार, इसके बाद अमिताभ ने कहा था, 'वर्ष 1927 में डॉ. अंबेडकर ने हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की जातिगत भेदभाव और छुआछूत को न्यायोचित ठहराने के लिए आलोचना की थी और इसकी कॉपियां जलाई थी. पवार ने अपनी शिकायत में कहा, 'चारों विकल्प हिंदू धर्म से संबंधित थे और यह स्पष्ट है कि इस सवाल का उद्देश्य हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था.'
कौन बनेगा करोडपती या कार्यक्रमाद्वारे हिंदू धर्मीयांची भावना दुखावल्याबद्दल तसेच अत्यंत सलोख्याने राहणार्या हिंदू व बौद्ध धर्मीयांमध्ये जाणीवपूर्वक तेढ निर्माण करण्याचा प्रयत्न केल्याबद्दल महानायक श्री अमिताभ बच्चन व सोनी टेलिव्हिजन नेटवर्क विरोधात तक्रार नोंदवली.
— Abhimanyu Pawar (@AbhiPawarBJP) November 3, 2020
1/6 pic.twitter.com/PWnUoWxM2M
केबीसी एपिसोड के इस प्रश्न पर सोशल मीडिया पर भी शो पर वामपंथी विचारधारा (leftist propaganda) चलाने का आरोप लगाया था जबकि कुछ अन्य ने इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ माना था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं