विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

बीजेपी बैठक में अमित शाह ने कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर सपा सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी बैठक में अमित शाह ने कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन को लेकर सपा सरकार पर साधा निशाना
इलाहाबाद: यूपी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने ध्रुवीकरण की कोशिशें तेज़ कर दी हैं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकारिणी की बैठक में कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन का मुद्दा उठाकर सपा सरकार पर निशाना साधा है।

इलाहाबाद में शुरू हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में अमित शाह ने अगले साल होने वाले यूपी समेत कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों का जिक्र किया और इसे चुनौतियों का साल बताया।

'सपा सरकार स्थिति नियंत्रण में नहीं कर पा रही'
यूपी के लिए मथुरा से लेकर कैराना की घटनाओं का जिक्र कर शाह ने अखिलेश सरकार पर निशाना भी साधा। केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कैराना में हिंसा के कारण जो पलायन हो रहा है, वो चिंता का विषय है और सपा सरकार स्थिति नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

हालांकि पार्टी अभी तक ये जवाब नहीं दे पा रही है कि यूपी के लिए उसका चेहरा कौन है। बार-बार ये सवाल पूछा जा रहा है कि क्या राजनाथ सिंह ये चेहरा हो सकते हैं। इस पर बीजेपी यही कहती है कि इस बारे में संसदीय बोर्ड तय करेगा।

'राम मंदिर का कोई जिक्र नहीं'
कभी अयोध्या में राम मंदिर का वादा कर यूपी में बीजेपी सत्ता में आई। मगर अमित शाह ने अपने भाषण में इसे जिक्र के लायक भी नहीं समझा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर हर कार्यकारिणी में चर्चा का विषय नहीं है। न ही हमारे लिए चुनाव का विषय है। ये आस्था का विषय है। हमारे घोषणापत्र में कहा गया है कि अदालत के फ़ैसले से या आपसी सहमति से राम मंदिर बनेगा।

'हम जनादेश का हिसाब दे रहे हैं'
शाह ने कहा कि इस साल दो निर्णायक घटनाएं हुई हैं। मोदी सरकार के दो साल पूरे हुए। हाल के चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। असम में पूर्ण बहुमत मिला और उत्तर-पूर्व का दरवाजा खुल गया। उन्होंने कहा कि विकास पर्व के जरिये हम जनादेश का हिसाब दे रहे हैं। ये दो साल की सरकार भ्रष्टाचार विहीन सरकार है। मोदी सरकार निर्णायक सरकार और निर्णय पंगुता विहीन सरकार है। दुनिया में मंदी और दो साल के अकाल के बावजूद देश ने आर्थिक तरक्की की है।

'कांग्रेस क्षीण हो गई है'
बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षीण हो गई है। कांग्रेस के निष्ठावान लोग बाहर जा रहे हैं। ये सिलसिला तेज हो रहा है। पिछले दो साल में कांग्रेस ने विकास के काम में जो बाधा पहुंचाई, उससे उसका महत्व कम हुआ है। बीजेपी का उदय कांग्रेस के क्षीण होने के कारण नहीं है। ये अपनी विचारधारा, कार्यकर्ताओं के समर्पण और नेताओं के आचार व्यवहार से है।

अमित शाह ने अगले लोकसभा चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें एक संकल्प लेना है कि 2019 में हम और अधिक बहुमत से सरकार बनाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, नरेंद्र मोदी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, बीजेपी बैठक, बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी, कैराना, सपा सरकार, अखिलेश यादव, Amit Shah, Narendra Modi, UP Polls 2017, BJP, Allahabad, Kairana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com