कर्नाटक के धारवाड़ में बीजेपी (BJP) के एक पंचायत नेता की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से प्रदेश में माहौल गरमा गया है. मंगलवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई मारपीट में चाकू से हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि धारवाड़ में बीती रात एक धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें दो लोग शराब के नशे में घुस गए. जब जुलूस में शामिल लोगों ने एतराज किया तो वे दोनों लड़के अपने ग्रुप के लड़कों को साथ लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान बीच-बचाव करके मामला शांत कराने की कोशिश कर रहे पंचायत नेता प्रशांत को किसी ने चाकू मार दिया.
इसे भी पढ़ें:
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने शेट्टर को दिया टिकट, CM बोम्मई के खिलाफ मोहम्मद युसूफ को उतारा
कैमरे में कैद: कर्नाटक के BJP नेता को बीच रास्ते रोका, फिर पूछे विकास से जुड़े सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं