बीजेपी नेता राजू झा की पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान के शक्तिग्रह में शनिवार शाम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आलाअधिकारियों के मुताबिक बीजेपी नेता सह दुर्गापुर बेस्ड व्यापारी राजू झा अपने कुछ साथियों के साथ कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान शक्तिगढ़ इलाके में एक हलवाई की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
बर्धमान एसपी कमनसीस सेन ने कहा, " कार में राजू झा समेत तीन लोग सवार थे. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है."
पुलिस के अनुसार घटना के बाद बीजेपी नेता को आननफानन पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना में घायल अनय लोगों का इलाज जारी है.
वहीं, घटना के बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गए. वाम मोर्चे के शासन के दौरान, झा पर सिलपांचल में अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का आरोप लगाया गया था. तृणमूल सरकार में उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए थे.
वे दिसंबर 2021 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें -
-- हिमाचल प्रदेश: जिओरी-सराहन रोड पर भूस्खलन में कार दबी; ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, बारिश
-- उद्धव ठाकरे के बारे में विवादित बयान देने के मामले में नारायण राणे को किया गया बरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं