विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2020

रैली के दौरान एंबुलेंस को रास्‍ता न देने के आरोपों पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दी सफाई, कहा- 'ये BJP की संस्‍कृति नहीं'

दिलीप घोष और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को रास्ता देने से इंकार कर दिया था और रास्ता बदल लेने को कहा था.अब नेता ने सफाई दी है.

रैली के दौरान एंबुलेंस को रास्‍ता न देने के आरोपों पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दी सफाई, कहा- 'ये BJP की संस्‍कृति नहीं'
दिलीप घोष ने एंबुलेंस को रास्ता न दिए जाने के मामले में सफाई दी है.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के कथित तौर पर रैली में एंबुलेंस को रास्ता ने दिए जाने को लेकर उन्‍होंने ट्वीट किया है. दिलीप घोष ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया और कहा, "कृष्णानगर में एक खाली एंबुलेंस को शांतिपूर्ण सभा में भेजा गया जिससे अफरा-तफरी मचे. एंबुलेंस ड्राइवर काफी देर तक वहीं खड़ा रहा. इस मौके पर 25000 लोग मौजूद थे जिन्होंने ये सब देखा. मौके पर मीडिया कर्मी भी मौजूद थे." इसके बाद दिलीप घोष ने लिखा, "यह बीजेपी की संस्कृति है कि लाखों की भीड़ में भी एंबुलेंस को जाने दें."

  दरअसल इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसे लेकर कहा जा रहा था कि दिलीप घोष और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को रास्ता देने से इंकार कर दिया और रास्ता बदल लेने को कहा. बता दें कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में बीजेपी ने एक रैली का आयोजन किया था. इस दौरान बीजेपी समर्थक सड़क पर खड़े थे. वहां से जब एक एंबुलेंस ने निकलने की कोशिश की तो कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को जाने नहीं दिया. 

सांसद दिलीप घोष पर आरोप लगाए जा रहे थे कि उन्होंने खुद ये देखने के बावजूद कि एंबुलेंस रास्ता दिए जाने का इंतजार कर रही थी, उन्होंने कार्यकर्ताओं को रास्ता देने के लिए कहने की जगह एंबुलेंस ड्राइवर को ही कहा कि दूसरे रूट से एंबुलेंस ले जाए.   

कुछ लोग इस वीडियो की तुलना बेंगलुरू के उस वीडियो से कर रहे हैं जहां सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे हजारों लोगों ने एक एंबुलेंस को निकलने के लिए रास्ता दिया था.

देखें वीडियो- बेंगलुरु में CAA के खिलाफ विशाल प्रदर्शन के बीच भीड़ ने बनाया एंबुलेंस के लिए रास्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com