तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शुक्रवार को डीएमके सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए खुद को कोड़े मारे. अन्नामलाई जब खुद को कोड़े मार रहे थे, तब उनसे एक समर्थक आ लिपटा. जिसके बाद भावुक समर्थक को अन्नामलाई ने गले लगाकर पीछे हटा दिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने डीएमके सरकार पर आरोप लगाया कि चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी के छात्राओं की सुरक्षा करने में राज्य सरकार विफल रही है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि शुक्रवार सुबह वह खुद को छह कोड़े मारेंगे, जिसके बाद आज उन्होंने खुद को कोड़े मारे. के अन्नामलाई ने डीएमके को हटाने की कसम खाई हुई है.
#WATCH | Coimbatore | Tamil Nadu BJP president K Annamalai self-whips himself as a mark of protest to demand justice in the Anna University alleged sexual assault case. pic.twitter.com/ZoEhSsoo1r
— ANI (@ANI) December 27, 2024
सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे...
के. अन्नामलाई ने कहा कि जब तक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सरकार हट नहीं जाती तब तक वह सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे. अन्नामलाई ने घर के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारे ताकि लोगों का ध्यान अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की ओर जाए. इससे पहले संवाददाताओं से कहा था कि आरोपी गणसेकरन DMK का पदाधिकारी है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खंडन किया है.
के अन्नामलाई का क्या आरोप
बीजेपी नेता ने DMK नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है. वहीं तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी द्रमुक का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. बीजेपी नेता यहां संवाददाताओं से कहा कि चूंकि आरोपी द्रमुक से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. उन्होंने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए निर्भया निधि के इस्तेमाल के बारे में जानना चाहा.
अन्नामलाई ने एफआईआर पर भी उठाएं सवाल
अन्नामलाई ने एफआईआर लिखने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसे इस तरह से लिखा गया है जैसे कि पीड़िता ने कोई अपराध किया हो. उन्होंने कहा,‘‘द्रमुक (सरकार) को पीड़िता की पहचान उजागर करने में शर्म आनी चाहिए.'' उन्होंने घोषणा की कि जब तक द्रमुक सरकार नहीं हट जाती तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि वह भगवान मुरुगा की पूजा करके 48 दिन का ‘विराथम' (आध्यात्मिक व्रत) करेंगे और फरवरी 2025 तक राज्य के सभी छह ‘अरुपदई' मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे.
(भाषा इनुपट्स के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं