बीजेपी के एक नेता ने आरोप लगाया है कि मुंबई में एक शादी से घर लौटते समय उन पर हमला किया गया. बीजेपी नेता मोहित काम्बोज भारतीय की ओर से ट्वीट किए गए दृश्य में उनकी लैंडरोवर एसयूवी के दरवाजे पर टूटफूट दिखाई दे रही है. पिछले दरवाजे का हैंडल भी टूटा हुआ है. जैसे ही गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, SUV के आसपास भीड़ जमा होती दिखाई देती है. कुछ पुलिसकर्मी भी लोगों को पीछे हटने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं.
काम्बोज ने ट्विटर पर एक वीडियो की जरिेए दिए गए बयान कहा, "मैं एक शादी में शामिल होने गया था. घर लौटते समय, मेरा वाहन कलानगर इलाके में एक रोड सिग्नल पर रुक गया. अचानक सैकड़ों की भीड़ ने मेरे वाहन पर हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए और दरवाजे के हैंडल को क्षतिग्रस्त कर दिया."
काम्बोज ने कहा, "मुझे स्थानीय पुलिस द्वारा अपना वाहन स्थानांतरित करने के लिए कहा गया था और कार में कोई भी घायल नहीं हुआ था. मैं इस तरह की आक्रामकता से डरने वाला नहीं हूं. मैं और मेरी पार्टी बीएमसी (शिवसेना द्वारा शासित नगरीय निकाय) में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं.“
अलानगर वह जगह है जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी घर मातोश्री स्थित है. वर्तमान में शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता यहां निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की एक प्रस्तावित सभा की योजना को विफल करने के लिए जुटे हुए हैं. शनिवार की सुबह होने वाली इस सभा में हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना है.
काम्बोज ने बाद में ट्वीट किया "मैं डरने वाला नहीं हूं."
सुनो गौर से दुनिया वालों
— Mohit Kamboj Bharatiya - मोहित कंबोज भारतीय (@mohitbharatiya_) April 22, 2022
बुरी नज़र ना हमपे डालो….
ना झुकेंगे
ना रुकेंगे
ना डरेंगे
ना थकेंगे…
छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिक है
आपके भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे. pic.twitter.com/oT1LqlecKC
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय पर हमला सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर आई प्रतिक्रिया है.
फडणवीस ने ट्वीट किया, "अगर आप महाराष्ट्र में सरकारी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, 'मैं तुम्हें मार दूंगा', तो यह संदेश है. हालांकि, महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं रुकेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं