आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है. बड़े आयोजन के तहत पीएम के संबोधन से लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा लेती है. 2 से 303 सांसदों का सफर पूरा कर बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पार्टी 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी और इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे. 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी. 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीटें ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार यह भाजपा का 44वां स्थापना दिवस होगा.
Highlight of BJP Foundation Day
भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया- भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं, एक विचार है... जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण है, जन कल्याण है.
भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं, एक विचार है... जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण है, जन कल्याण है। #BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/Atv1S66Zpe
- BJP (@BJP4India) April 6, 2023
PM मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे, लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.
आज अस्तित्व के संकट से जूझ रही पार्टियां हमारे खिलाफ साजिश करती रहेंगी. लेकिन हमें परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी 'कमल' की रक्षा कर रहे हैं.
आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार-बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude. अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें, तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है. 'कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही' यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते.
On the auspicious day of Hanuman Jayanti, I pray for His blessings to all.
- BJP (@BJP4India) April 6, 2023
Today, India has been realising the great powers like that of Bajrang Bali, India has emerged much stronger to face the ocean-like big challenges.
- PM @narendramodi #BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/fqn9eu7h9W
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा को भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है. आज भारत भगवान हनुमान की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है. भाजपा पार्टी को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है. बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा भारत के लिए दिन-रात काम कर रही है, और हमारी पार्टी "माँ भारती", संविधान और राष्ट्र को समर्पित है.
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं. जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे.
BJP के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी हनुमान जी से प्रेरणा पाती है. आज भारत समुंदर जैसी विशाल समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार है. भाजपा आज विकास और सामाजिक न्याय का प्रर्याय बन गई है.
भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में कहा कि जब से जनसंघ बना, जब से भाजपा बनी, भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से काम करते हैं। इस अवसर पर मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल का मैं स्मरण करता हूं जिन्होंने जनसंघ रूपी पौधा रोपा जो आज भाजपा के रूप में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया. इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने लगाई लंबी छलांग.
Bharatiya Janata Party national president JP Nadda hoists the flag at party headquarters on the 44th Foundation Day of BJP in Delhi. pic.twitter.com/8KXU8is7YE
- ANI (@ANI) April 6, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया। pic.twitter.com/lHvgGzACEG
- ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
भाजपा छह अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक 'सामाजिक न्याय सप्ताह' मना रही है. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
भाजपा मतलब- मिशन
- BJP (@BJP4India) April 6, 2023
भाजपा मतलब- समाज सेवा
भाजपा मतलब- समाज का सशक्तिकरण
भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण#BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/qcsZzGChtP
बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी करोड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 8 लाख से ज्यादा बूथों पर भी स्थापना दिवस का कार्यक्रम किया जाएगा.