विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 16, 2017

सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं दिया : कार्यकारिणी की बैठक में बोले बीजेपी नेता

सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं दिया : कार्यकारिणी की बैठक में बोले बीजेपी नेता
बीजेपी नेताओं की बैठक.
भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा जारी है. अभी तक की चर्चा में यह भी निकल सामने आ रही है कि कांग्रेस की सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए सही मायने में काम नहीं किए. बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के फैसले पर सरकार को बधाई देने वाला एक प्रस्ताव रखा गया है.

बैठक में कहा गया है कि संवैधानिक दर्जे के अभाव में पिछड़ा आयोग ठीक से काम नहीं कर सका. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की. इन्हें अधिकार नहीं दिया गया. बैठक में मौजूद बीजेपी नेताओं का मानना है कि दुर्भाग्य से राज्यसभा में कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दलों ने इस बिल को भी सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग की. सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने न्याय नहीं दिया और अब भी नहीं देने दे रही है लेकिन सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

बीजेपी की अगली कार्यकारिणी 15-16 जुलाई को विशाखापट्टनम में होगी. आज प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि लोग जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को देश के गरीबों का विश्वास मिला है. इंदिराजी के समय गरीबों का प्लैंक कॉंग्रेस के पास था अब बीजेपी के पास आया है. 2014 में आशा के साथ वोट मिला था. 2017 में आशा विश्वास में बदल गई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि पहली बार हुआ कि जितने वोट लोक सभा में मिले उतने ही विधानसभा में मिले. पार्टी नेताओं का दावा है कि यूपी में वोट मिले क्योंकि पार्टी की सरकार ने जो कहा वह किया. नोटबंदी, काले धन के खिलाफ कार्रवाई लोग समझे लेकिन विपक्ष नहीं समझा. बीजेपी का कहना है कि हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है.

बैठक में सरकार के आंकड़ों के आधार पर पार्टी नेताओं ने कहा कि जनधन 28 करोड़, आधार 112 मोबाइल 108 करोड़ लोगों के पास मनरेगा का वेज 48% बढ़ा और सीधे खाते में जमा हो रहा है. 63000 करोड़ जनधन के ज़रिए सीधे लोगों के खाते में मुद्रा में बिना गारंटी 2 लाख 60 हजा़र करोड़ का कर्ज दिया गया.  पार्टी नेताओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना से दो करोड़ परिवारों को एलपीजी मुफ़्त कनेक्शन मिला.

बैठक में आज योग दिवस और जीएसटी पर चर्चा के बाद पहले अमित शाह का और फिर करीब 3 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से अपने दो दिन के गुजरात दौरे पर रवाना हो जाएंगे.

कार्यकारिणी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडववीस ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा...
  • केंद्र सरकार की जारी योजनाओं बेहतर तरीके से कैसे लागू हों. इस पर बात हो.
  • जिन राज्यों में बीजेपी को जीत मिली उन राज्यों में बेहतर नीतियां बनाई जाएं.
  • गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से बात.
  • ग़रीबों, पिछड़े वर्ग की योजनाएं और बेहतर तरीके से लागू करने पर चर्चा
  • 2014 में लोगों ने विकास की उम्मीद से वोट दिया जो कि 2017 में लोगों के विश्वास में बदल गई
  • मणिपुर और ओडिशा की जीत के बाद बीजेपी पूरे भारत की पार्टी बन गई है

बीजेपी: राजनीतिक प्रस्ताव
  • केंद्र की योजनाएं बेहतर तरीके से कैसे लागू हों?
  • जहां-जहां पार्टी जीती उस पर चर्चा
  • जहां चुनाव होना है वहां की रणनीति
  • ग़रीबों, पिछड़ों की योजनाओं पर बात
  • योजनाएं कैसे बेहतर तरीके से लागू हों?
  • 2014 की विकास की आस 2017 में विश्वास में बदली
  • मणिपुर-ओडिशा की जीत से BJP पूरे भारत की पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भारतीय महिला की मौत की सजा का मामला यमन के राष्‍ट्रपति के पास, हरसंभव सहायता कर रहे : केंद्र सरकार
सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को न्याय नहीं दिया : कार्यकारिणी की बैठक में बोले बीजेपी नेता
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Next Article
बजट पर एक्सपर्ट कॉमेंट: फोकस वाले 9 पॉइंट्स बता रहे सही रास्ते पर सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;