
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को हटाने के लिए राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले, भाजपा के साथ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के फिर से गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं.

अन्नाद्रमुक के महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यहां उनके आवास पर मुलाकात की थी.
अन्नामलाई के शनिवार को शाह से मिलने की उम्मीद है और वह राज्य में पार्टी की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा, "2026 में गठबंधन के आकार और स्वरूप तथा राजग की प्रकृति के संबंध में हमारा नेतृत्व उचित समय पर निर्णय लेगा और स्वाभाविक रूप से मीडिया को जानकारी दी जाएगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं