विज्ञापन

तमिलनाडु में चुनाव पूर्व गठबंधन पर BJP का केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला: अन्नामलाई

भाजपा नेता अन्नामलाई ने इस सवाल पर कि क्या चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकती है, उन्होंने कहा, "मैं इस समय गठबंधन या इसकी रूपरेखा के बारे में बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं."

तमिलनाडु में चुनाव पूर्व गठबंधन पर BJP का केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला: अन्नामलाई
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को हटाने के लिए राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले, भाजपा के साथ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के फिर से गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अन्नाद्रमुक के महासचिव और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यहां उनके आवास पर मुलाकात की थी.

अन्नामलाई के शनिवार को शाह से मिलने की उम्मीद है और वह राज्य में पार्टी की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे.

भाजपा नेता अन्नामलाई ने इस सवाल पर कि क्या चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी कर सकती है, उन्होंने कहा, "मैं इस समय गठबंधन या इसकी रूपरेखा के बारे में बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं."

उन्होंने कहा, "2026 में गठबंधन के आकार और स्वरूप तथा राजग की प्रकृति के संबंध में हमारा नेतृत्व उचित समय पर निर्णय लेगा और स्वाभाविक रूप से मीडिया को जानकारी दी जाएगी."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: