गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीदवारों के नाम को तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 और 10 नवंबर को पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल भी इसमें हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में दो चरण में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 14 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर पर्चा भरने की आखिरी तारीख है.
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता मे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले गुजरात में राज्य चुनाव समिति की तीन दिन तक बैठक में सभी 182 विधानसभा सीटों पर हुई नामों की चर्चा हुई थी. गौरतलब है कि राज्य समिति की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई थी.
- दिल्ली में बुधवार से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, ट्रकों की एंट्री से भी बैन हटा : पर्यावरण मंत्री
- 2012 के छावला रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा मौत की सज़ा का फ़ैसला, तीनों दोषियों की रिहाई के आदेश
- माइनिंग केस में झारखंड CM हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ट्वीट कर बोले-सत्यमेव जयते!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं